रुड़की: जिले में एक बाइक सवार व्यक्ति को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दें कि रुड़की के सहारनपुर के मुजफराबाद गांव निवासी इकराम (40) आज सुबह अपनी बाइक से पिरान कलियर पहुंचा था. इकराम के वापस लौटते समय एक महिला ने रास्ते में लिफ्ट मांगी. जिसके बाद भगवानपुर बाईपास मार्ग पहुंचते ही तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाईक सवार इकराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: खुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया मृतक व्यक्ति सहारनपुर से पिरान कलियर आया था और लौटते समय ये हादसा हुआ. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.