मसूरी: उत्तराखंड के 19 वें स्थापना दिवस को लेकर सरकार जोर शोर से तैयारियों में जुटी है. इसे लेकर एक हफ्ते पहले ही कर्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. देहरादून से लेकर मसूरी, अल्मोड़ा, श्रीनगर और टिहरी में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में राज्य की लोक परंपरा और संस्कृति की स्पष्ट झलक दिखाई देगी. इन कार्यक्रमों के जरिए सरकार पलायन को रोकने का संदेश भी दे रही है.
मसूरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन विशेष तैयारियों में लगा है. जिसके लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस मौके पर मसूरी के गांधी चौक पर शहीद स्थल को विशेष तरह की लाइटिंग से सजाया जाएगा. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि इस बार सरकार राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाने जा रही है.
पढ़ें-कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी
गणेश जोशी ने बताया कि 8 नवंबर को मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन होना है. जिसमें उत्तराखंड के साथ कई फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी. वहीं प्रदेश से भी कई नामचीन हस्तियां इसमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मसूरी को खूबसूरत और सुंदर बनाने को लेकर कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. पहले चरण पर मसूरी के गांधी चौक पर शहीद स्थल पर विशेष और आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी.उन्होंने बताया कि कि इन लाइटों का जिम्मा कार्यदाई संस्था के हाथों में दिया जाएगा. जिससे इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.
पढ़ें-देहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश
मसूरी विधायक ने बताया कि मसूरी में लगने वाली लाइट रिंग का काम 8 नवंबर से पहले पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिसके जरिए राज्य से बाहर रह रहे लोगों को वापस आने की अपील की जा रही है. इसके अलावा पलायन को रोकने के लिए भी विशेष कार्यक्रमों के जरिए संदेश दिया जा रहा है.