रुड़की: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में यह बारिश लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बनी हुई है. ताजा मामला रुड़की के गणेशपुर मोहल्ले का है. जहां बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा बैठ गया. जिस कारण सड़क से सटा एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया और अन्य दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इस दौरान जनहानि नहीं हुई और समय रहते लोग मकानों से बाहर सकुशल निकल आए.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के द्वारा यहां पर सीवर लाइन बिछाई गई थी, जिसमें बड़ी लापरवाही बरती गई. पिछले साल बरसात में भी यहां पर सड़क के बैठने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे.
पढ़ें: श्रीनगर में रेलवे की ब्लास्टिंग से दरक रही पहाड़ियां!, बाधित हो रहा NH-58
वहीं, प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे (Joint Magistrate Apoorva Pandey) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सड़क के बैठने और मकानों के क्षतिग्रस्त होने को लेकर जांच और कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल, जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त मकान के मलबे को हटवाया जा रहा है. फिलहाल, पनियाला गांव जाने वाले मुख्य मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया गया है.