हल्द्वानी: काठगोदाम से मुरादाबाद, देहरादून आने-जाने वाले ट्रेन यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से विभिन्न रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 05331/05332 काठगोदाम- मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के हरिद्वार-देहरादून खण्ड पर हरिद्वार मोतीचूर स्टेशनों के मध्य पुल सं-28 पर गार्डर कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण काठगोदाम से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. देहरादून से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी. साथ ही काठगोदाम से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
ये भी पढ़ें: वेज पिज्जा के बदले कर दी नानवेज की डिलीवरी, अब डोमिनोज देगा 9 लाख से ज्यादा का हर्जाना
काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम सहित काठगोदाम से मुरादाबाद आने जाने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है. 21 मई के बाद निरस्त की गई ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय के हिसाब से चलेंगी.