देहरादून: विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WORLD METEOROLOGICAL DAY) के तहत देहरादून में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शुक्रवार को देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र में आम लोगों और स्कूली बच्चों के लिए मौसम के पुर्वानुमान लगाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई थी.
बता दें कि 23 मार्च 1951 को विश्व मौसम संगठन की स्थापना की गई थी. जिसके चलते हर साल 23 मार्च को विश्व भर में 'वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे' मनाया जाता है. इस क्रम में वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन ने इस बार 'द सन, द अर्थ, द वाटर' को थीम रखा है.
इस बारे में देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन ने 'द सन, द अर्थ, द वाटर' को थीम रखा है. जिसका अर्थ यह है कि धरती में जो भी मौसम में बदलाव हो रहे हैं उसका कारण कहीं न कहीं सूरज है. क्योंकि धरती पर ऊर्जा का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत ही सूरज है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी पर्यावरण में होने वाले बदलाव को बारीकी से समझे.