सहारनपुर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को वन गुर्जरों के पास खाने-पीने का सामान पहुंचाने के निर्देश दियें है. अपर जिलाधिकारी एसबी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिले में खाने-पीने के जरूरी सामान की कमी नहीं है. जनपदवासी जरूरत पड़ने पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके सामान मंगवा सकते हैं.
आपको बता दें, कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. सभी जगह कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. शहरों और गांवों में सन्नाटा छाया हुआ है. बेघर, असहाय, गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों के लिए खाने के लाले पड़े हुए हैं.
पढ़ें- बड़ी खबरः यहां सूखे पत्ते खाने को मजबूर गुर्जर परिवार, घर तक पहुंचा ETV BHARAT
ऐसी ही तस्वीर एक सहारनपुर से भी सामने आई थी. जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर उत्तराखंड बॉर्डर से सटे लांडी-बाड़ा ग़ांव की है. जहां वन गुर्जरों के परिवार डेरे बनाकर रहते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से ये परिवार अचानक शहर से कट गए हैं. इन वन गुर्जरों के आगे खाने-पीने के लाले पड़ गए. खाद्य सामग्री खत्म होने के बाद ये लोग पेड़ के पत्ते उबाल कर खा रहे थे.
पढ़ें- 'संकटमोचक' की भूमिका में उत्तराखंड पुलिस, ग्राउंड जीरो से स्पेशल रिपोर्ट
भूखे वन गुर्जरों के पत्ते खाने की जानकारी ETV भारत को लगी. जिसके बाद देहरादून से ब्यूरो चीफ किरणकान्त शर्मा राहुल नाम के शख्स के साथ खाद्य सामाग्री लेकर इस गांव में पहुंचे. राहुल देहरादून की एक फार्मा कंंपनी में काम करते हैं और ऐसे ही जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. तब ईटीवी भारत और राहुल के प्रयास से यहां के कुछ परिवारों के लिए कुछ खाने का इंतजाम किया गया. जिसके बाद इन लोगों ने अपना दर्द ETV भारत से साझा किया.
पढ़ें- कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 31 मार्च को छूट वापसी के फैसले को बताया गलत
भूख में वन गुर्जरों के पत्ते खाने की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने ETV भारत की खबर पर संज्ञान लिया और आनन-फानन में तहसील बेहट के एसडीएम को लांडी बाड़ा ग़ांव में राहत सामग्री पहुंचाने के आदेश दिए.
पढ़ें- सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी
अपर जिलाधिकारी एसबी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि उन्हें ईटीवी भारत के जरिए जानकारी मिली थी, कि लांडी बाड़ा गांव के लोगों को राहत सामग्री नहीं मिली है, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम बेहट को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ऐसे ग़ांव पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता
साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में खाने-पीने समेत सभी जरूरत के सामान प्रचुर मात्रा में है. अगर कहीं भी खाने-पीने के सामान की कमी लगती है, तो जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर मंगवा सकते हैं. यह सेवा 24 घन्टे सुचारू रूप से चल रही है. भूखे लोगों की इस खबर को दिखाकर प्रशासन तक आवाज पहुंचाने के लिए एडीएम एसबी सिंह ने ईटीवी भारत का धन्यवाद भी किया.