रुद्रप्रयाग/केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ में अपने भाषण से श्रद्धालुओं को अनेक लुभावने सपने दिखाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां की यात्रा आसान होने जा रही है. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इतनी आसान हो जाएगी कि हर श्रद्धालु अपनी वहां पहुंचने की मुराद आसानी से पूरी कर सकेगा.
भविष्य में श्रद्धालु कार से आ पाएंगे केदारनाथ: पीएम ने कहा कि देवभूमि की असीम संभावनाओं पर विश्वास करते हुए सरकार विकास में जुटी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में श्रद्धालु कार के जरिए केदारनाथ धाम आ सकें इस पर काम चल रहा है. दरअसल केदारनाथ धाम हिमालय में चोटी पर है. यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 17 किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर आना पड़ता है. स्थिति ये है कि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाने के लिए चिनूक मालवाहक विमान का सहारा लेना पड़ा था. पीएम की घोषणा के अनुसार अगर केदारनाथ तक सड़क बन गई और कार से वहां तक पहुंचना संभव होगा तो निश्चित रूप से वहां श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत
हेमकुंड साहिब तक लगेगा रोपवे: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हेमकुंड साहिब तक रोपवे लगाने का काम भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब तक लोग रोप-वे से पहुंच सकें इस पर भी काम चल रहा है. दरअसल हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के लिए अभी 15 से 19 किलोमीटर तक पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. अगर रोपवे बन जाता है तो इससे श्रद्धालुओं को इस यात्रा में काफी आसानी होगी और यहां भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाएगी.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से बढ़ेगा पर्यटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंचाने का काम चल रहा है. उत्तराखंड और उसके पर्यटन को इससे बहुत लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का शिवालयों में जलाभिषेक अभियान शुरू, हरदा महंगाई के विरोध में रखेंगे मौन व्रत
होम स्टे ने जगाया स्वाभिमान: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जितनी तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं उसके अनुसार पिछले 100 साल में जितने पर्यटक यहां आए उतने अगले 10 साल में आएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड नहीं होता तो यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा होती. पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय स्थलों पर होम स्टे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे रोजगार के साथ स्वाभिमान जाग रहा है.