देहरादून: पटेल नगर थाना क्षेत्र में किट्टी संचालक और एजेंट सैकड़ों लोगों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने पीड़ितों की तहरी पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि एलआईसी इंदिरापुरम कॉलोनी की निवासी टिंकल अरोड़ा ने थाने में शिकायत दी कि किट्टी संचालक दीपक सहगल और उसकी पत्नी रंजीता किट्टी संचालन करते थे. जिसमें इनके रिश्तेदार विशाल और उसकी पत्नी ज्योति किट्टी कार्ड बनाने का काम करते थे. जोकि एजेंट के रूप में लोगों को प्रलोभन देकर रुपए ऐंठने का काम कर रहे थे. सभी आरोपियों द्वारा लोगों को प्रलोभन देते हुए होटल में लोगों को मासिक पार्टी दी जाती थी.
पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया
वहीं, कुछ दिन पहले सभी आरोपियों लगभग 800 से 900 लोगों की जमा धनराशि करीब 40 से 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे. धनराशि जमा कराने वाले लोगों ने आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग पाया है. जिस कारण रविवार को सभी लोगों ने थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई है.
पटेल नगर थाना प्रभारी एसएस नेगी ने कहा कि पीड़ितों के तहरीर पर किट्टी संचालक दीपक सहगल, रंजीता समेत एजेंट ज्योति और विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही कहा कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.