ETV Bharat / city

सेलाकुई शिफ्ट होगा केदारपुरम कांजी हाउस, योजना तैयार करने में लगे निगम के अधिकारी - उत्तराखंड न्यूज

गोवंश का मामले खबरों में आने के बाद नगर निगम ने इस कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है.

सेलाकुई शिफ्ट होगा केदारपुरम कांजी हाउस
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:09 PM IST

देहरादून: बीते दिनों नगर निगम के कांजी हाउस में 105 गोवंश की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद से ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद अब नगर निगम ने कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है. वर्तमान कांजी हाउस में क्षमता से अधिक गोवंश रखा जाना भी गोवंश की मृत्यु का कारण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कांजी हाउस की क्षमता 100 गोवंश की है, जिसमें 400 से ऊपर गोवंश रखे गये थे.

हालांकि पहले भी कई बार इस कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात होती रही है लेकिन हर बार शिफ्टिंग का मामला फाइलों तक ही सिमट तक रह जाता है. जिसके कारण निगम के कांजी हाउस में दिन-प्रतिदिन जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब इस कांजी हाउस की हालत इतनी खराब है कि यहां क्षमता से चार गुना अधिक जानवर मौजूद हैं. जैसे ही ईटीवी भारत ने कांजी हाउस में गोवंश की मौत का मामला उठाया, वैसे ही नगर निगम की आंखें खुल गईं.

सेलाकुई शिफ्ट होगा केदारपुरम कांजी हाउस

पढ़ें-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

गोवंश का मामला खबरों में आने के बाद नगर निगम ने इस कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है. हरकत में आए शासन-प्रशासन ने आनन-फानन में दूसरी जगह गोशाला तैयार करने नगर निगम अधिकारी को सेलाकुई में भेजकर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जिससे इस कांजी हाउस को सेलाकुई शिफ्ट किया जा सके.

पढ़ें-नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सेलाकुई में जागरण लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे करीब 84 बीघा की जमीन नगर निगम की है. जिसका मेयर मुआयना कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जमीन के आसपास हरा जंगल भी है.उन्होंने कहा कि यहां कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात चल रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के अभियंताओं को मौके पर भेजकर जल्द से जल्द योजना तैयार कर देने के लिए कहा गया है.

देहरादून: बीते दिनों नगर निगम के कांजी हाउस में 105 गोवंश की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद से ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ईटीवी भारत की खबर के बाद अब नगर निगम ने कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है. वर्तमान कांजी हाउस में क्षमता से अधिक गोवंश रखा जाना भी गोवंश की मृत्यु का कारण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कांजी हाउस की क्षमता 100 गोवंश की है, जिसमें 400 से ऊपर गोवंश रखे गये थे.

हालांकि पहले भी कई बार इस कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात होती रही है लेकिन हर बार शिफ्टिंग का मामला फाइलों तक ही सिमट तक रह जाता है. जिसके कारण निगम के कांजी हाउस में दिन-प्रतिदिन जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब इस कांजी हाउस की हालत इतनी खराब है कि यहां क्षमता से चार गुना अधिक जानवर मौजूद हैं. जैसे ही ईटीवी भारत ने कांजी हाउस में गोवंश की मौत का मामला उठाया, वैसे ही नगर निगम की आंखें खुल गईं.

सेलाकुई शिफ्ट होगा केदारपुरम कांजी हाउस

पढ़ें-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

गोवंश का मामला खबरों में आने के बाद नगर निगम ने इस कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है. हरकत में आए शासन-प्रशासन ने आनन-फानन में दूसरी जगह गोशाला तैयार करने नगर निगम अधिकारी को सेलाकुई में भेजकर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जिससे इस कांजी हाउस को सेलाकुई शिफ्ट किया जा सके.

पढ़ें-नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सेलाकुई में जागरण लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे करीब 84 बीघा की जमीन नगर निगम की है. जिसका मेयर मुआयना कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जमीन के आसपास हरा जंगल भी है.उन्होंने कहा कि यहां कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात चल रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के अभियंताओं को मौके पर भेजकर जल्द से जल्द योजना तैयार कर देने के लिए कहा गया है.

Intro:दून में नगर निगम के कांजी हाउस में एक महीने में 105 गोवंश की मौत का मामला सामने आया था और आंकड़ा इसी जुलाई का है और आंकड़ा सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। जिस कारण अब नगर निगम अब कांजी हाउस को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है!और जल्द ही नगर निगम प्रशासन कांजी हाउस को शिफ्ट करने का काम करेगी!हालंकि वर्तमान में कांजी हाउस में क्षमता से चार गुना गोवंश को रखा गया है। यही वजह है कि देखरेख के अभाव में भी यहां पशुओं में संक्रमण के आरोप लग रहे। इस समय कांजी हाउस में 400 से ऊपर गोवंश मौजूद बताए जा रहे हैं जबकि क्षमता यहां महज सौ की है!Body:पहले भी कई बार कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी लेकिन हर बार शिफ्टिंग का मामला फाइलों तक ही सिमट तक रह गया था और नहर निगम के कांजी हाउस में दिन प्रतिदिन जानवरो की संख्या बढ़ती जा रही है और अब कांजी हाउस की हालत इतनी खराब है की क्षमता से चार गुना इस कांजी हाउस में जानवर है!और जब ईटीवी की पड़ताल ने कांजी हाउस की पोल खोली साथ ही 105 गाय की मौत की खबर को उजागर किया तो तब जा कर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में दूसरी जगह गोशाला तैयार करने नगर निगम अधिकारी को आज सेलाकुई में भेजा कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कह दिया है जिससे नगर निगम जल्द ही गोशाला को सेलाकुई में शिफ्ट सके!Conclusion:नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सेलाकुई में जागरण लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे करीब 84 बीघे की ज़मीन नगर निगम की है और कल मेयर के साथ जा हमने देखी है,ज़मीन के आस पास हरा भरा जंगल भी है।तो वहा पर कांजी हाउस को शिफ्ट करने की बात हो रही है।इसके लिए आज हमारे अभियंताओं को भेजा गया है ओर तत्कलीन रूप से शिफ्टिंग के लिए साथ एक विस्तृत प्लान जो एक अच्छी गौशाला बन सके उसके लिए सारी योजना बनाकर जल्द से जल्द नगर निगम को अवगत कराएं।

बाइट-विनय शंकर पांडे(नगर आयुक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.