ETV Bharat / briefs

उत्तराखंडः पौड़ी में बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, 2 की मौत

पैठाणी से करीब 25 किलोमीटर दूर खंड नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए.

पौड़ी में बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:37 PM IST

पौड़ीः पैठाणी क्षेत्र में एक टैक्सी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि वाहन सवार बारात में जा रहे थे.

घायलों का इलाज करते डॉक्टर.


जानकारी के मुताबिक रविवार को एक मैक्स में नौ लोग सवार होकर साकरसेंड से सियोलीखंड बारात में जा रहे थे. इस दौरान पैठाणी से करीब 25 किलोमीटर दूर खंड नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया. जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया है. जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढे़ंः पुलिस ने 1.185 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को दबोचा, भेजा गया जेल


वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतकों का नाम विनोद लाल और सुरेंद्र सिंह है. घायलों का इलाज चल रहा है. स्थानीय ग्रामीण मनोहर ने बताया कि हादसा दोपहर में उनके गांव के पास हुआ था. वाहन में सभी बाराती सवार थे और वाहन खंड नामक स्थान पर सड़क से नीचे गिर गया.

पौड़ीः पैठाणी क्षेत्र में एक टैक्सी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि वाहन सवार बारात में जा रहे थे.

घायलों का इलाज करते डॉक्टर.


जानकारी के मुताबिक रविवार को एक मैक्स में नौ लोग सवार होकर साकरसेंड से सियोलीखंड बारात में जा रहे थे. इस दौरान पैठाणी से करीब 25 किलोमीटर दूर खंड नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया. जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया है. जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढे़ंः पुलिस ने 1.185 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को दबोचा, भेजा गया जेल


वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतकों का नाम विनोद लाल और सुरेंद्र सिंह है. घायलों का इलाज चल रहा है. स्थानीय ग्रामीण मनोहर ने बताया कि हादसा दोपहर में उनके गांव के पास हुआ था. वाहन में सभी बाराती सवार थे और वाहन खंड नामक स्थान पर सड़क से नीचे गिर गया.

ब्रेकिंग पौड़ी-पौड़ी के पठानी क्षेत्र में टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं । दरअसल साकरसेंड से सियोलीखंड बारात को  लेकर एक मैक्स वाहन जा रहा था और पैठाणी से लगभग 25 किलोमीटर दूर खंड नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें 9 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को प्रथम उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया जिनमें से तीन गंभीर घायलों को ज़िला अस्पताल पौड़ी लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है ग्रामीण मनोहर ने बताया कि आज दोपहर में उनके गांव साकारसैंड से सियोलीखंड की तरफ बारात जा रही थी इस वाहन में सभी बाराती बैठे हुए थे और वाहन खंड नमक स्थान पर सड़क से नीचे गिरा जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन लोगों को पौड़ी अस्पताल लाया गया है और बाकी लोगों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है.
मृतक का नाम विनोद लाल और सुरेंद्र सिंह है।
बाईट-मनोहर(ग्रामीण)
बाईट-डॉ अजय प्रताप(चिकित्सक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.