हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर देर रात कार में बैठकर तीन युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान हाईवे पर तीन युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा है. युवकों ने मास्क नहीं पहन रखा था और मौके पर शोर-शराब कर रहे थे. जिसके बाद तीनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर उनके खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन, आपदा प्रबंधन महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें:हल्द्वानी में पांच लाख की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
पूछताछ में तीनों ने अपना नाम शुभम जोशी, सुरेश जोशी और दिव्यांशु सिंह नाम बताया है. दो लोग हल्द्वानी के है. एक युवक नैनीताल का रहने वाला है. युवकों के पास वाहन के कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर वाहन को जप्त कर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई है.