पलक्कड: केरल के शोरनूर में वंदे भारत ट्रेन पर पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहचान कर ली गयी है. पोस्टर लगाने वालों में अटापदी पुतुर पंचायत सदस्य सेंथिल कुमार भी शामिल थे. आरपीएफ ने सेंथिल कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यात्रियों को परेशान करने के लिए धारा 145 सी, बिना अनुमति के ट्रेन के किनारे अनधिकार प्रवेश करने के लिए धारा 14 और ट्रेन पर पोस्टर लगाने के लिए धारा 166 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये सभी धाराएं जमानती धाराएं हैं, जिनमें 2000 रुपये तक का जुर्माना है.
-
Defacing #VandeBharatExpress in Palakkad is a nefarious activity of the @INCKerala workers. Thse criminals are the followers of the 'crowned prince'. Shame. pic.twitter.com/x4pFHGRsVA
— K Surendran (@surendranbjp) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Defacing #VandeBharatExpress in Palakkad is a nefarious activity of the @INCKerala workers. Thse criminals are the followers of the 'crowned prince'. Shame. pic.twitter.com/x4pFHGRsVA
— K Surendran (@surendranbjp) April 25, 2023Defacing #VandeBharatExpress in Palakkad is a nefarious activity of the @INCKerala workers. Thse criminals are the followers of the 'crowned prince'. Shame. pic.twitter.com/x4pFHGRsVA
— K Surendran (@surendranbjp) April 25, 2023
इस बीच, सांसद वीके श्रीकांत ने अपने पहले के बयान को सही करते हुए कहा कि ट्रेन में पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसी नहीं थे. सांसद ने कहा कि चूंकि कल (25 अप्रैल) बहुत सारे लोग थे, इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पोस्टर किसने लगाया और कार्यकर्ताओं ने बारिश में ट्रेन पर पोस्टर लगाकर सेल्फी लेने की कोशिश की, उस पोस्टर को तुरंत हटा दिया गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी व्याख्या की है.
ये भी पढ़ें- Cong MP Posters On Vande Bharat: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर कांग्रेस सांसद के पोस्टर चिपकाए
सांसद ने कहा कि इस मामले में आरपीएफ का सहयोग करेंगे और कार्यकर्ताओं को ऐसा न दोहराने की चेतावनी दी गई है. कार्यकर्ताओं ने नेताओं की सहमति से ऐसा नहीं किया. वहीं, सांसद ने भाजपा पर केंद्रों से संगठित साइबर हमले करने का भी आरोप लगाया है. अट्टापदी पुतुर पंचायत के वार्ड सदस्य सेंथिल कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि किसी ने पोस्टर लगाने का निर्देश नहीं दिया था, उत्साह में पोस्टर लगाया गया. जैसे ही आरपीएफ ने पोस्टर हटाने को कहा, पोस्टर को हटा दिया गया और किसी का अपमान करने का प्रयास नहीं किया गया.