ETV Bharat / bharat

कुलभूषण जाधव को जल्द मिल सकती है काउंसलर एक्सेस, भारत के संपर्क में है इस्लामाबाद

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि भारत और पाक जाधव को काउंसलर एक्सेस देने के मुद्दे पर संपर्क में हैं.

कुलभूषण जाधव ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:45 PM IST

इस्लामाबाद: करीब छह हफ्ते पहले पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का बात कही थी. जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के मुद्दे पर इस्लामाबाद ने कहा कि वह भारत से संपर्क में है.

गौरतलब है कि एक अगस्त को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि फांसी की सजा का सामना कर रहे भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अगले दिन काउंसलर एक्सेस मुहैया कराई जाएगी.

हालांकि, जाधव को काउंसलर एक्सेस की शर्तों पर दोनों देशों के बीच मतभेदों की वजह से दो अगस्त को दोपहर तीन बजे निर्धारित बैठक नहीं हो पाई.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान और भारत जाधव को दूतावास मदद के मुद्दे पर संपर्क में हैं.

बता दें, जाधव (49) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का रुख कर सजा पर रोक लगाने की मांग की थी.

आईसीजे ने 17 जुलाई को पाकिस्तान को जाधव की दोषसिद्धि और सजा की प्रभावी समीक्षा एवं पुनर्विचार करने का आदेश दिया था. साथ ही, जल्द ही उन्हें राजनयिक पहुंच मुहैया कराे को भी कहा था.

पढ़ें-ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, भारत को मिली जीत

पाकिस्तान ने दूतावास मदद के लिए जो शर्तें रखी थी, उनमें से एक शर्त कथित तौर पर यह थी कि जब जाधव भारतीय अधिकारियों से मिलेंगे उस वक्त एक पाकिस्तानी अधिकारी भी मौजूद रहेगा.

भारत इस शर्त पर राजी नहीं हुआ और अपना यह रुख स्पष्ट कर दिया कि दूतावास मदद अवश्य ही निर्बाधा होनी चाहिए तथा आईसीजे के फैसले के आलोक में होनी चाहिए.

पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को तीन मार्च 2016 को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पाक का दावा है कि उन्होंने ईरान से वहां प्रवेश करने की कोशिश की थी.

पढ़ें- एयरस्पेस बंद करने पर इमरान लेंगे फैसला : शाह महमूद कुरैशी

हालांकि, भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा कर लिया गया, जहां नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह कारोबार करने गए थे.

इस्लामाबाद: करीब छह हफ्ते पहले पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का बात कही थी. जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के मुद्दे पर इस्लामाबाद ने कहा कि वह भारत से संपर्क में है.

गौरतलब है कि एक अगस्त को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि फांसी की सजा का सामना कर रहे भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अगले दिन काउंसलर एक्सेस मुहैया कराई जाएगी.

हालांकि, जाधव को काउंसलर एक्सेस की शर्तों पर दोनों देशों के बीच मतभेदों की वजह से दो अगस्त को दोपहर तीन बजे निर्धारित बैठक नहीं हो पाई.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान और भारत जाधव को दूतावास मदद के मुद्दे पर संपर्क में हैं.

बता दें, जाधव (49) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का रुख कर सजा पर रोक लगाने की मांग की थी.

आईसीजे ने 17 जुलाई को पाकिस्तान को जाधव की दोषसिद्धि और सजा की प्रभावी समीक्षा एवं पुनर्विचार करने का आदेश दिया था. साथ ही, जल्द ही उन्हें राजनयिक पहुंच मुहैया कराे को भी कहा था.

पढ़ें-ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, भारत को मिली जीत

पाकिस्तान ने दूतावास मदद के लिए जो शर्तें रखी थी, उनमें से एक शर्त कथित तौर पर यह थी कि जब जाधव भारतीय अधिकारियों से मिलेंगे उस वक्त एक पाकिस्तानी अधिकारी भी मौजूद रहेगा.

भारत इस शर्त पर राजी नहीं हुआ और अपना यह रुख स्पष्ट कर दिया कि दूतावास मदद अवश्य ही निर्बाधा होनी चाहिए तथा आईसीजे के फैसले के आलोक में होनी चाहिए.

पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को तीन मार्च 2016 को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पाक का दावा है कि उन्होंने ईरान से वहां प्रवेश करने की कोशिश की थी.

पढ़ें- एयरस्पेस बंद करने पर इमरान लेंगे फैसला : शाह महमूद कुरैशी

हालांकि, भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा कर लिया गया, जहां नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह कारोबार करने गए थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN18
PAK-JADHAV
Pak says in contact with India on granting consular access to Kulbhushan Jadhav
         Islamabad, Aug 29 (PTI) Nearly six weeks after Pakistan promised consular access to Kulbhushan Jadhav, Islamabad on Thursday said it is in contact with India on the issue.
         On August 1, Pakistan Foreign Office said the retired Indian Navy officer on death row will be granted consular access the next day. However, the meeting, which was scheduled for 3 pm on August 2, did not materialise amid differences between India and Pakistan on the terms of the consular access to Jadhav.
         Jadhav, 49, was sentenced to death by a Pakistani military court on charges of "espionage and terrorism" in April 2017, following which India had moved the International Court of Justice (ICJ), seeking a stay on his death sentence and further remedies.
         Addressing a weekly media briefing here, Foreign Office spokesman Mohammad Faisal said Pakistan and India were in contact on the "issue of granting consular access" to Jadhav.
         On July 17, the ICJ ordered Pakistan to undertake an "effective review and reconsideration" of the conviction and sentence of Jadhav and also to grant consular access to India without further delay.
         One of the conditions put by Pakistan reportedly was the presence of a Pakistani official when Jadhav is allowed to meet Indian officials as part of the consular access.
         India did not agree to the condition, making clear its position that the consular access must be "unimpeded" and should be in the light of the judgement by the ICJ.
         Pakistan claims that its security forces arrested Jadhav from the restive Balochistan province on March 3, 2016 after he reportedly entered from Iran.
         However, India maintains that Jadhav was kidnapped from Iran where he had business interests after retiring from the Navy. PTI/SH AKJ
SCY
08291607
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.