लद्दाख : लेह के दिहार में कोरोना जांच का नया केंद्र स्थापित किया गया है. इससे केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना परीक्षण की दर में वृद्धि होगी. केंद्रशासित प्रदेश के उप राज्यपाल आरके माथुर ने इसका उद्घाटन किया.
दिहार की कोरोना परीक्षण केंद्र को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,198 है. जिसमें से 1,010 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में बुधवार को 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 186 हो गई है. प्रदेश में इस महामारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है.