ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने ईरान को चेताया- गुस्ताखी की तो तबाह कर देंगे 52 चिह्नित ठिकाने

इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की अमेरिका द्वारा की गई हत्या के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. एक ओर जहां अमेरिका ने ईरान से कहा है कि वह कोई गुस्ताखी न करे, तो दूसरी ओर ईरान ने कहा है कि अमेरिका उसे वर्षों से धमकी दे रहा है, लेकिन वह डरने वाला नहीं है. वक्त आने पर माकूल जवाब जरूर देगा...

etvbharat
मोहसिन जावादी और ट्रंप
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 1:24 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की हवाई हमले में हत्या के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने कोई गुस्ताखी की तो ईरान के 52 महत्वपूर्ण स्थानों को प्रभावी तरीके से निशाना बनाया जाएगा. इसके जवाब में ईरान के मंत्री मोहसिन जवादी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जवादी ने कहा है कि हम अमेरिकी हमले की निंदा करते हैं और जवाब देना जानते हैं. दुनियाभर में कहीं भी इस तरह की घटना की निंदा की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें वर्षों से अमेरिका से धमकियां मिल रही हैं. हम इसका सामना कर रहे हैं. हमें किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारे खिलाफ काम करता है, तो हम जवाब देना जानते हैं.

बता दें कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि ईरान अमेरिकी जवानों या संपत्ति पर हमला करता है, तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा.

trump warns iran
ईरान को चेतावनी देते हुए ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने इराक में एक शीर्ष ईरानी जनरल को निशाना बनाकर शुक्रवार को ड्रोन हमला किए जाने का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था.

ट्रंप ने ट्वीट किया कि इनमें से कुछ स्थल बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन स्थलों और ईरान पर बहुत तेजी से एवं जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा. अमेरिका को अब और खतरा नहीं चाहिए.

trump warns iran
ईरान को चेतावनी देते हुए ट्रंप का ट्वीट

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.

पढ़ें - इराक : बगदाद स्थित अमेरिकी बेस और ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला

उन्होंने बताया कि इसी दौरान अमेरिकी बलों की तैनाती वाले अल-बलाद वायुसेना अड्डे पर दो रॉकेट गिराए गए.

इराकी सेना ने अल बलाद और बगदाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि इनमें कोई हताहत नहीं हुआ. अमेरिका ने भी कहा है कि गठबंधन का कोई जवान हताहत नहीं हुआ.

वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर की हवाई हमले में हत्या के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने कोई गुस्ताखी की तो ईरान के 52 महत्वपूर्ण स्थानों को प्रभावी तरीके से निशाना बनाया जाएगा. इसके जवाब में ईरान के मंत्री मोहसिन जवादी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जवादी ने कहा है कि हम अमेरिकी हमले की निंदा करते हैं और जवाब देना जानते हैं. दुनियाभर में कहीं भी इस तरह की घटना की निंदा की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें वर्षों से अमेरिका से धमकियां मिल रही हैं. हम इसका सामना कर रहे हैं. हमें किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारे खिलाफ काम करता है, तो हम जवाब देना जानते हैं.

बता दें कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि ईरान अमेरिकी जवानों या संपत्ति पर हमला करता है, तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा.

trump warns iran
ईरान को चेतावनी देते हुए ट्रंप का ट्वीट

ट्रंप ने इराक में एक शीर्ष ईरानी जनरल को निशाना बनाकर शुक्रवार को ड्रोन हमला किए जाने का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था.

ट्रंप ने ट्वीट किया कि इनमें से कुछ स्थल बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन स्थलों और ईरान पर बहुत तेजी से एवं जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा. अमेरिका को अब और खतरा नहीं चाहिए.

trump warns iran
ईरान को चेतावनी देते हुए ट्रंप का ट्वीट

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.

पढ़ें - इराक : बगदाद स्थित अमेरिकी बेस और ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला

उन्होंने बताया कि इसी दौरान अमेरिकी बलों की तैनाती वाले अल-बलाद वायुसेना अड्डे पर दो रॉकेट गिराए गए.

इराकी सेना ने अल बलाद और बगदाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि इनमें कोई हताहत नहीं हुआ. अमेरिका ने भी कहा है कि गठबंधन का कोई जवान हताहत नहीं हुआ.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.