ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन : अज्ञात हमलावर ने किया गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर हमला, आरोपी गिरफ्तार - यूके में लॉकडाउन

यूनाइटेड किंगडम के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. यूके में लॉकडाउन के कारण इस गुरूद्वारे में प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन परोसा जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Gurdwara in Derby England Attacked
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:45 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:12 AM IST

डर्बी : ब्रिटेन के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति के रूप में हुई है.

गुरुद्वारे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना सामुदायिक तनाव पैदा नहीं करेगा. हम कई सालों से साथ रहे हैं. इस घटना के लिए मुस्लिम समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए.

बयान में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह छह बजे (स्थानीय समयानुसार) गुरुद्वारा परिसर में प्रवेश किया और इमारत को नुकसान पहुंचाया. हमले के बाद साफ-सफाई की प्रक्रिया शुरू की गई. हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि सिखों के खिलाफ घृणा अपराध या कोई अन्य अपराध हमें कभी भी 'सेवा' और 'सिमरन' से नहीं रोक सकता. हम लंगर के साथ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे और 'नितनेम' का लाइव प्रसारण करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम सभी सेवादारों (स्वयंसेवकों) और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

गुरुद्वारा पर हमले की भारतीय और ब्रिटेन के नेताओं ने व्यापक रूप से निंदा की है. यूकी की संसद सदस्य प्रीत कौर गिल ने कहा कि किसी भी पूजा स्थल पर हमले को देखकर बहुत दुख होता है.

बता दें, गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे से एक दिन में 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था.

वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में आवाज उठाने का आग्रह किया है.

कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि हमलावर ने गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने के बाद एक नोट छोड़ा. हमले का मकसद कश्मीर से जुड़ा हुआ लग रहा है.

बता दें कि यह हमला पांचवें सिख गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस से एक दिन पहले हुआ है, जिसने विश्व स्तर पर सिख समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

डर्बी : ब्रिटेन के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति के रूप में हुई है.

गुरुद्वारे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना सामुदायिक तनाव पैदा नहीं करेगा. हम कई सालों से साथ रहे हैं. इस घटना के लिए मुस्लिम समुदाय को बदनाम नहीं करना चाहिए.

बयान में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह छह बजे (स्थानीय समयानुसार) गुरुद्वारा परिसर में प्रवेश किया और इमारत को नुकसान पहुंचाया. हमले के बाद साफ-सफाई की प्रक्रिया शुरू की गई. हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि सिखों के खिलाफ घृणा अपराध या कोई अन्य अपराध हमें कभी भी 'सेवा' और 'सिमरन' से नहीं रोक सकता. हम लंगर के साथ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे और 'नितनेम' का लाइव प्रसारण करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम सभी सेवादारों (स्वयंसेवकों) और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

गुरुद्वारा पर हमले की भारतीय और ब्रिटेन के नेताओं ने व्यापक रूप से निंदा की है. यूकी की संसद सदस्य प्रीत कौर गिल ने कहा कि किसी भी पूजा स्थल पर हमले को देखकर बहुत दुख होता है.

बता दें, गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे से एक दिन में 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था.

वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में आवाज उठाने का आग्रह किया है.

कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि हमलावर ने गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने के बाद एक नोट छोड़ा. हमले का मकसद कश्मीर से जुड़ा हुआ लग रहा है.

बता दें कि यह हमला पांचवें सिख गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस से एक दिन पहले हुआ है, जिसने विश्व स्तर पर सिख समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.