पीलीभीत में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने रौंदा, देखें मौत का लाइव वीडियो - पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
पीलीभीत: जिले में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Youth died in Pilibhit road accident) दी. हादसे में घायल युवक बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बीसलपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव का निवासी सदीक (23) पुत्र इरशाद शनिवार की देर रात रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान बीसलपुर थाना क्षेत्र के सितारा धर्म कांटे के पास शाहजहांपुर की तरफ से आ रही कार ने इरशाद को टक्कर (Pilibhit road accident) मार दी थी. वहीं, उसके बाद परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना लाइव वीडियो (Pilibhit death live video) सामने आया है.