बरेली: जब 'धरती के भगवान' ही बन बैठे 'यमराज' ! - बरेली अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
4 दिनों के नवजात को भर्ती कराने के लिए एक पिता बरेली जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का चक्कर काटता रहा. अपने हाथों में लेकर तीन घंटों तक वो भागता रहा, लेकिन जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के बीच तनातनी की कीमत उसे अपनी नन्हीं बच्ची की जान खोकर चुकानी पड़ी. हालांकि बाद में इस मामले पर सीएम ने संज्ञान लिया. सीएम योगी ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही पुरुष अस्पताल के सीएमएस कमलेंद्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.