ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - up road accident

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में मंगलवार रात बस की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मुम्बई का रहने वाला वेदांत बाग्ला (30 वर्ष) पुत्र विजय बाग्ला सेवापुरी क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था.

जंसा थाना.
जंसा थाना.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:51 PM IST

वाराणसी: जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.

शादी समारोह में शामिल होने आया था युवक

जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में मंगलवार की रात बस की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मुम्बई का रहने वाला वेदांत बाग्ला (30 वर्ष) पुत्र विजय बाग्ला सेवापुरी क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था. मंगलवार रात वह अपने बाइक से वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह बड़ौरा बाजार पहुंचा जंसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार निजी कॉलेज के वाहन ने उसे टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर लगते ही वेदांत गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वेदांत को इलाज के लिए हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वैवाहिक कार्यक्रम के बाद हुआ हादसा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के पिता को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में रहते हैं. युवक वैवाहिक कार्यक्रम के बाद अपने पिता के पास ही जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सीसीटीवी की ली जा रही मदद

हादसे के बाद बस चालक बस लेकर सेवापुरी की तरफ भाग निकला. जंसा थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.

शादी समारोह में शामिल होने आया था युवक

जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में मंगलवार की रात बस की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मुम्बई का रहने वाला वेदांत बाग्ला (30 वर्ष) पुत्र विजय बाग्ला सेवापुरी क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था. मंगलवार रात वह अपने बाइक से वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह बड़ौरा बाजार पहुंचा जंसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार निजी कॉलेज के वाहन ने उसे टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर लगते ही वेदांत गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वेदांत को इलाज के लिए हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वैवाहिक कार्यक्रम के बाद हुआ हादसा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के पिता को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में रहते हैं. युवक वैवाहिक कार्यक्रम के बाद अपने पिता के पास ही जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सीसीटीवी की ली जा रही मदद

हादसे के बाद बस चालक बस लेकर सेवापुरी की तरफ भाग निकला. जंसा थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.