ETV Bharat / state

पीएम से किया था अन्नपूर्णा का बखान, सिद्धमाता में निकला मकान - महिला

9 नवंबर को वाराणसी में पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद के दौरान गली की सफाई की तारीफ करने वाली महिला दूसरी गली की रहने वाली हैं. अब वह अपने बात से पलटते हुए कह रही हैं कि उन्होंने गली की बात ही नहीं की थी, बल्कि पूरे वार्ड की बात की थी.

नीलिमा मेहता
नीलिमा मेहता
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:55 PM IST

वाराणसीः एक दिन पहले 9 नवंबर को पीएम ने मैदागिन क्षेत्र की निवासिनी गृहणी महिला नीलिमा मेहता से वर्चुअल संवाद किया था. संवाद के दौरान महिला एक गली में बैठी हुई थी. उसकी साफ-सफाई को लेकर पीएम ने नीलिमा मेहता से पूछा भी कि क्या ये गली रोज साफ रहती है या सिर्फ आज ही सफाई हुयी है. इसका जवाब देते हुए नीलिमा ने कहा कि यहां रोज सफाई होती है और आपकी ही देन है.

नीलिमा मेहता निकलीं दूसरे गली की.

नीलिमा ने की थी गली की तारीफ
वर्चुवल संवाद के दौरान महिला गृहणी जिस गली की तारीफ करती दिखीं, वास्तविकता में उस गली की निवासी ही नहीं है. संवाद के दौरान नीलिमा मेहता कालभैरों क्षेत्र की अन्नपूर्णा गली में बैठी थीं, जबकि उनका निवास वहां से लगभग 500 मीटर दूर गोलघर क्षेत्र की सिद्धमाता गली में है. बता दें कि सिद्धमाता गली में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है.

9 नवंबर को मिडिया से बातचीत के दौरना उन्होंने कहा था कि गली में काम करा रहे एक इंजीनियर उनसे अकसर काम को लेकर बातचीत किया करते थे, जबकि वो उस गली की निवासी ही नही हैं.

अन्नपूर्णा गली के लोगों ने बताई सच्चाई
नीलिमा मेहता ने जिस गली से पीएम से संवाद किया और गली की भरपूर तारीफ की. उसी गली के निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के पहले उन्हें कभी यहां देखा नहीं गया. बस संवाद के समय वो यहां बैठकर संवाद करती दिखीं.

पार्षद ने मामले से पल्ला झाड़ा
इस संबंध में जब स्थानीय पार्षद विपुल गुजराती से बात की गयी तो वो कैमरे पर आने से बचते दिखे, मगर बातचीत के दौरान बताया कि महिला को अन्नपूर्णा की गली में बैठाने का फैसला शासन का था. उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है.

नीलिमा मेहता अपनी बातों से मुकरीं
इस संबंध में नीलिमा मेहता से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ उस गली की बात नहीं की थी. उन्होंने पूरे वार्ड नंबर 85 की बात की थी. मगर 9 नवंबर को पीएम से संवाद के दौरान नीलिमा उस गली की तारीफ करते नहीं थक रहीं थी, जहां वो बैठकर संवाद में शामिल हुई.

वाराणसीः एक दिन पहले 9 नवंबर को पीएम ने मैदागिन क्षेत्र की निवासिनी गृहणी महिला नीलिमा मेहता से वर्चुअल संवाद किया था. संवाद के दौरान महिला एक गली में बैठी हुई थी. उसकी साफ-सफाई को लेकर पीएम ने नीलिमा मेहता से पूछा भी कि क्या ये गली रोज साफ रहती है या सिर्फ आज ही सफाई हुयी है. इसका जवाब देते हुए नीलिमा ने कहा कि यहां रोज सफाई होती है और आपकी ही देन है.

नीलिमा मेहता निकलीं दूसरे गली की.

नीलिमा ने की थी गली की तारीफ
वर्चुवल संवाद के दौरान महिला गृहणी जिस गली की तारीफ करती दिखीं, वास्तविकता में उस गली की निवासी ही नहीं है. संवाद के दौरान नीलिमा मेहता कालभैरों क्षेत्र की अन्नपूर्णा गली में बैठी थीं, जबकि उनका निवास वहां से लगभग 500 मीटर दूर गोलघर क्षेत्र की सिद्धमाता गली में है. बता दें कि सिद्धमाता गली में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है.

9 नवंबर को मिडिया से बातचीत के दौरना उन्होंने कहा था कि गली में काम करा रहे एक इंजीनियर उनसे अकसर काम को लेकर बातचीत किया करते थे, जबकि वो उस गली की निवासी ही नही हैं.

अन्नपूर्णा गली के लोगों ने बताई सच्चाई
नीलिमा मेहता ने जिस गली से पीएम से संवाद किया और गली की भरपूर तारीफ की. उसी गली के निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के पहले उन्हें कभी यहां देखा नहीं गया. बस संवाद के समय वो यहां बैठकर संवाद करती दिखीं.

पार्षद ने मामले से पल्ला झाड़ा
इस संबंध में जब स्थानीय पार्षद विपुल गुजराती से बात की गयी तो वो कैमरे पर आने से बचते दिखे, मगर बातचीत के दौरान बताया कि महिला को अन्नपूर्णा की गली में बैठाने का फैसला शासन का था. उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है.

नीलिमा मेहता अपनी बातों से मुकरीं
इस संबंध में नीलिमा मेहता से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ उस गली की बात नहीं की थी. उन्होंने पूरे वार्ड नंबर 85 की बात की थी. मगर 9 नवंबर को पीएम से संवाद के दौरान नीलिमा उस गली की तारीफ करते नहीं थक रहीं थी, जहां वो बैठकर संवाद में शामिल हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.