वाराणसीः जिले के रोहनिया के आराजी लाइन विकासखंड इलाके में धनपालपुर गांव के लोगों ने बैठक की. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की.
ये है पूरा मामला
दरअसल वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सोमवार को हुआ था. इसके तहत आराजी लाइन विकासखंड इलाके के धनपालपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में मतदान कराया गया था. प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि मतदान के दिन धनपालपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रधान पद के लिए केवल 7 सौ मतदान पर्ची ही लाए गए थे. जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने कहा कि पर्ची खत्म होने पर और लाया जाएगा. विरोध करने पर पर्ची लाई गयी. जिसकी वजह से बीच में मतदान बाधित भी रहा. जिसका विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों को लाठी भाजकर खदेड़ दिया. अब ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर धांधली का आरोप लगाते हुये फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है.