ETV Bharat / state

ग्राम विकास मंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में की पूजा-पाठ, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

यूपी के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अपने एक दिवसीय दोरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की, साथ ही कई सवालों का जवाब भी दिया.

ग्राम विकास मंत्री पहुंचे वाराणसी
ग्राम विकास मंत्री पहुंचे वाराणसी
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:25 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ, भोलेबाबा का दर्शन व पूजा-पाठ करने का सौभाग्य मिला. उनका कहना था कि जब-जब उनके जीवन में भोलेबाबा का दर्शन करने का मौका मिलता है, वो एक नई अनुभूति लेकर काशी से वापस जाते हैं.

ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा- इस बार जब वो दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर गए तो, भोलेनाथ के चरण पर मस्तक रखने का उन्हें सौभाग्य मिला. कॉरिडोर की भव्यता और बाबा का धाम देखकर बहुत प्रसन्नता हुई. बाबा के धाम से मां गंगा के दर्शन हुए. उन्होंने कहा- इसके लिए पीएम मोदी के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. बाबा और मां गंगा के दर्शन कर पीएम मोदी के प्रति इस तरह का सम्मान जागृत हुआ है, जिसके स्वरूप व रूप का वर्णन करने की स्थिति में मैं नहीं हूं.

ग्राम विकास मंत्री पहुंचे वाराणसी

इसे भी पढ़ें- Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'

वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी ने हमेशा इस देश और देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करने वाले आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. अब अभिभावकों के बच्चे भी कोविड महामारी से सुरक्षित रहंगे.

इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा- माननीय उच्च न्यायालय के प्रश्न पर कोई टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं होगी. उन्होंने कहा- यह नीतिगत निर्णय है, संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग का निर्णय है. निर्वाचन आयोग जो फैसला करेगा, सरकार उसका पालन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. उसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ, भोलेबाबा का दर्शन व पूजा-पाठ करने का सौभाग्य मिला. उनका कहना था कि जब-जब उनके जीवन में भोलेबाबा का दर्शन करने का मौका मिलता है, वो एक नई अनुभूति लेकर काशी से वापस जाते हैं.

ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा- इस बार जब वो दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर गए तो, भोलेनाथ के चरण पर मस्तक रखने का उन्हें सौभाग्य मिला. कॉरिडोर की भव्यता और बाबा का धाम देखकर बहुत प्रसन्नता हुई. बाबा के धाम से मां गंगा के दर्शन हुए. उन्होंने कहा- इसके लिए पीएम मोदी के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. बाबा और मां गंगा के दर्शन कर पीएम मोदी के प्रति इस तरह का सम्मान जागृत हुआ है, जिसके स्वरूप व रूप का वर्णन करने की स्थिति में मैं नहीं हूं.

ग्राम विकास मंत्री पहुंचे वाराणसी

इसे भी पढ़ें- Covid Vaccination पर बोले पीएम मोदी, भारत की 'उपलब्धि अभूतपूर्व'

वहीं, 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी ने हमेशा इस देश और देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करने वाले आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. अब अभिभावकों के बच्चे भी कोविड महामारी से सुरक्षित रहंगे.

इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा- माननीय उच्च न्यायालय के प्रश्न पर कोई टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं होगी. उन्होंने कहा- यह नीतिगत निर्णय है, संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग का निर्णय है. निर्वाचन आयोग जो फैसला करेगा, सरकार उसका पालन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.