वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े होने वाले भारी वाहनों को लेकर सवाल उठाया गया. निदेशक ने कहा कि हाईवे पर खड़े होने वाले ट्रकों पर चढ़कर लोग ऑपरेशन क्षेत्र की गतिविधियां देखते हैं. जिस पर एडीएम द्वारा एनएचएआई तथा स्थानीय पुलिस को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने तथा पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एयरपोर्ट के आसपास करवाए गए अवैध निर्माण तथा मोबाइल टावर को लेकर विमर्श किया गया. उसके बाद एडीएम द्वारा वीडीए को निर्देशित किया गया कि एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द अवैध रूप से निर्माण करने वाले लोगों तथा मोबाइल टावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हवाई निदेशक द्वारा पार्किंग में होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षा के बाबत बात उठाई गई. जिस पर पार्किंग में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के लिए एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं एयरपोर्ट के आसपास के ग्रामीणों द्वारा खुले में कचरा फेंके जाने तथा मीट मांस की दुकानों द्वारा नियमों का पालन न करने की बात पर यह निर्णय लिया गया कि ऐसे दुकानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा कि वे खुले में कचरा ना फेंके.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि खुले में कचरा फेंकने तथा मीट मांस की दुकानों से फेंके गए अवशेष के चलते चील, कौवे मंडराते हैं. इससे बर्ड हीटिंग का खतरा बना रहता है. करीब एक घंटे चली इस बैठक में एडीएम वाराणसी, एयरपोर्ट निदेशक, एनएचएआई, सीआईएसएफ, एयरलाइंस, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.