वाराणसी. यूपीएसटीएफ और मीरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब 26 फरवरी को मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की हत्या में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान की दिन-दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थाना विरार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना के खुलासे के लिए मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच ने UPSTF से सहयोगा मांगा था. इसके पीछे बड़ा कारण यह था कि शुटर वाराणसी का बताया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र खोलने पर लगा दी रोक, आम आदमी को नहीं मिलेगा लाइसेंस
वहीं, UPSTF के अनुसार पुलिस विवेचना, पूछताछ और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उक्त घटना में राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, कई हत्याओं में वांछित कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के अलावा एक अन्य अपराधी भी इसमें शामिल था जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. UPSTF की तरफ से आगे बताया गया कि राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर ने उक्त घटना में मनीष सिंह उर्फ सोनू (मृतक) के साथ अपनी भूमिका स्वीकार की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप