ETV Bharat / state

अब हृदय रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, वाराणसी शहर में ही मिलेगी आधुनिक सुविधा

वाराणसी में कार्डियोथोरेसिक की सेवा बहुत जल्द शुरू होने वाली है. इसके शुरू होने से पूर्वांचल के कई जिलों के हृदय रोगियों को लखनऊ या दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

डॉ रामजी महरोत्रा, निदेशक, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
डॉ रामजी महरोत्रा, निदेशक, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:37 PM IST

वाराणसी : पूर्वांचल के लोगों को अब कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के लिए इधर उधर भटकने की या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब वाराणसी में दिल्ली के डॉक्टरों के द्वारा यह सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. इसको लेकर दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा वाराणसी में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सहयोग से कार्डियोथोरेसिक की सेवा की शुरुआत की जा रही है. जहां पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और उनके दिल की बीमारियों से जुड़ी समस्याओं का निदान भी मिल जाएगा. खास बात यह है कि यहां पर उन्हें दिल्ली के विशेषज्ञों के द्वारा इलाज की सुविधा दी जाएगी.

शुरू हुई नई ओपीडी

बता दें कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वाराणसी में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सहयोग से कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी सीटीवीएस ओपीडी सेवाएं की है. सीटीवीएस पर विशेषज्ञों की सलाह और इलाज की सुविधा दी जाएंगी. इसको लेकर के मैक्स हॉस्पिटल के मुख्य निदेशक डॉ रामजी मल्होत्रा ने बताया कि हम अक्सर देखते हैं कि पूर्वांचल के मरीज दिल्ली आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं. कई बार उन्हें ऑपरेशन करवाने के बाद सिर्फ फॉलो करने के लिए दिल्ली आना पड़ता है, लेकिन अब उन मरीजों को ज्यादा समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेंगी. क्योंकि हमने उन मरीजों की सुविधाओं के लिए वाराणसी में ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आस-पास के अधिक से अधिक मरीजों का हम इलाज कर सकेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक भी कर सकेंगे.

जानकारी देते मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रामजी महरोत्रा

ऑनलाइन भी संचालित होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगा लाभ
इस मौके पर डॉ. रामजी मेहरोत्रा ने कहा कि लोगों को कई बार दर्द, सीने में भारीपन या दबाव, जबड़े में दर्द, बाएं कंधे, बांह, कुहनियों, पीठ में दर्द, सांस उखड़ना, ठंडा पसीना आने, मितली और थकान, दिल घबराने या बेहोशी की शिकायत से पीड़ित होने की शिकायत रहती हैं. सही समय पर जांच और दिल, फेफड़े, छाती, एसोफेगस तथा वैस्कुलर सिस्टम की जरूरी सर्जिकल चिकित्सा के साथ डायग्नोसिस से इस तरह की बीमारियों के इलाज में बड़ी मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि महीने में दो तीन दिन की ओपीडी के साथ-साथ ऑनलाइन ओपीडी का भी संचालन किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सुविधा मिल जाये.

वाराणसी : पूर्वांचल के लोगों को अब कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के लिए इधर उधर भटकने की या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब वाराणसी में दिल्ली के डॉक्टरों के द्वारा यह सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. इसको लेकर दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा वाराणसी में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सहयोग से कार्डियोथोरेसिक की सेवा की शुरुआत की जा रही है. जहां पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और उनके दिल की बीमारियों से जुड़ी समस्याओं का निदान भी मिल जाएगा. खास बात यह है कि यहां पर उन्हें दिल्ली के विशेषज्ञों के द्वारा इलाज की सुविधा दी जाएगी.

शुरू हुई नई ओपीडी

बता दें कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वाराणसी में गैलेक्सी हॉस्पिटल के सहयोग से कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी सीटीवीएस ओपीडी सेवाएं की है. सीटीवीएस पर विशेषज्ञों की सलाह और इलाज की सुविधा दी जाएंगी. इसको लेकर के मैक्स हॉस्पिटल के मुख्य निदेशक डॉ रामजी मल्होत्रा ने बताया कि हम अक्सर देखते हैं कि पूर्वांचल के मरीज दिल्ली आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं. कई बार उन्हें ऑपरेशन करवाने के बाद सिर्फ फॉलो करने के लिए दिल्ली आना पड़ता है, लेकिन अब उन मरीजों को ज्यादा समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेंगी. क्योंकि हमने उन मरीजों की सुविधाओं के लिए वाराणसी में ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आस-पास के अधिक से अधिक मरीजों का हम इलाज कर सकेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक भी कर सकेंगे.

जानकारी देते मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रामजी महरोत्रा

ऑनलाइन भी संचालित होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगा लाभ
इस मौके पर डॉ. रामजी मेहरोत्रा ने कहा कि लोगों को कई बार दर्द, सीने में भारीपन या दबाव, जबड़े में दर्द, बाएं कंधे, बांह, कुहनियों, पीठ में दर्द, सांस उखड़ना, ठंडा पसीना आने, मितली और थकान, दिल घबराने या बेहोशी की शिकायत से पीड़ित होने की शिकायत रहती हैं. सही समय पर जांच और दिल, फेफड़े, छाती, एसोफेगस तथा वैस्कुलर सिस्टम की जरूरी सर्जिकल चिकित्सा के साथ डायग्नोसिस से इस तरह की बीमारियों के इलाज में बड़ी मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि महीने में दो तीन दिन की ओपीडी के साथ-साथ ऑनलाइन ओपीडी का भी संचालन किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सुविधा मिल जाये.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.