ETV Bharat / state

बीएचयू में अब नहीं होगी भूत विद्या की पढ़ाई, जानें क्या है वजह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या की पढ़ाई नहीं होगी. वैश्विक महामारी के कारण आयुर्वेद संकाय के चार डिप्लोमा कोर्स को पीपीसी कमेटी ने बन्द करने का फैसला लिया है. जिसमें एक भूत विद्या भी शामिल है.

बीएचयू में अब नहीं होगी भूत विद्या की पढ़ाई.
बीएचयू में अब नहीं होगी भूत विद्या की पढ़ाई.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:21 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या की पढ़ाई पढ़ने वालों का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. वैश्विक महामारी के कारण आयुर्वेद संकाय के चार डिप्लोमा कोर्स को पीपीसी कमेटी ने बन्द करने का फैसला लिया है. जिसमें एक भूत विद्या भी शामिल है. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पॉलिसी प्लानिंग कमिटी की बैठक में आयुर्वेद संकाय के चार डिप्लोमा कोर्सों को बंद करने का फैसला किया गया है.

विदेशी छात्रों ने भी कराया था रजिस्ट्रेशन

भूत विद्या का कोर्स बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में प्रारंभ किया गया था. जिसमें अब तक कुल 15 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. देश के छात्रों के साथ इसमें यूरोपियन देशों के भी छात्र शामिल हैं. इंग्लैंड और लंदन के भी छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. यह 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स है. जिसकी कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ होकर दिसंबर तक चलने वाली थीं. लेकिन अक्टूबर आ जाने तक एक भी क्लास नहीं हो पाया है. आप को बता दें कि ये कोर्स मेडिकल के ही छात्र कर सकते हैं.

आयुर्वेद संकाय की प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी ने बीएचयू कुलपति को पत्र लिखकर अन्य कोर्स की तरह इस कोर्स को भी ऑनलाइन चलाने की मांग रखी है. वहीं इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय में पॉलिसी प्लानिंग कमिटी की 3 अक्टूबर 2020 को बैठक हुई थी. बैठक में यह फैसला हुआ है कि डिप्लोमा के जो नए पाठ्यक्रम प्रारंभ होने थे, जिसमें भूत विद्या का एक पाठ्यक्रम था. कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए इन कोर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या की पढ़ाई पढ़ने वालों का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. वैश्विक महामारी के कारण आयुर्वेद संकाय के चार डिप्लोमा कोर्स को पीपीसी कमेटी ने बन्द करने का फैसला लिया है. जिसमें एक भूत विद्या भी शामिल है. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पॉलिसी प्लानिंग कमिटी की बैठक में आयुर्वेद संकाय के चार डिप्लोमा कोर्सों को बंद करने का फैसला किया गया है.

विदेशी छात्रों ने भी कराया था रजिस्ट्रेशन

भूत विद्या का कोर्स बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में प्रारंभ किया गया था. जिसमें अब तक कुल 15 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. देश के छात्रों के साथ इसमें यूरोपियन देशों के भी छात्र शामिल हैं. इंग्लैंड और लंदन के भी छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. यह 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स है. जिसकी कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ होकर दिसंबर तक चलने वाली थीं. लेकिन अक्टूबर आ जाने तक एक भी क्लास नहीं हो पाया है. आप को बता दें कि ये कोर्स मेडिकल के ही छात्र कर सकते हैं.

आयुर्वेद संकाय की प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी ने बीएचयू कुलपति को पत्र लिखकर अन्य कोर्स की तरह इस कोर्स को भी ऑनलाइन चलाने की मांग रखी है. वहीं इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय में पॉलिसी प्लानिंग कमिटी की 3 अक्टूबर 2020 को बैठक हुई थी. बैठक में यह फैसला हुआ है कि डिप्लोमा के जो नए पाठ्यक्रम प्रारंभ होने थे, जिसमें भूत विद्या का एक पाठ्यक्रम था. कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए इन कोर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.