चंदौली : बुधवार को चेकिंग के दौरान डीडीयू आरपीएफ़ को एक बड़ी सफलता मिली. चेकिंग के दौरान आरपीएफ़ के जवानों ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जवानों ने सफेद धातु के ज़ेवरात बरामद किए. वहीं, बरामद सामान की कीमत करेव 4 लाख 66 हज़ार रुपये बताई जा रही है.
यह भीं पढ़ें : DM ने ट्वीट कर जनता को किया जागरूक, लिखा- "मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क"
काले रंग का बैग लिए एक व्यक्ति को देखा तो हुआ संदेह
दरसअल, होली के मद्देनजर व उच्चाधिकारियीं के निर्देश पर डीडीयू जंक्शन पर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को आरपीएफ़ के जवान जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी. इस दौरान जवानों ने एफओबी के पास काले रंग का बैग लिए एक व्यक्ति को देखा. संदेह होने पर जवानों ने उससे पूछताछ किया और उसकी तलाशी ली. तलाशी में व्यक्ति के पास से दो गिलास, कड़ा, अंगूठी, चैन, दो जोड़ी पायल, बिछिया, पपयल, चैन, कटोरा, गिलास, चम्मच, मूर्ति जो ज्यादातर सफेद धातु की थी, बरामद हुआ. इसके बाद जवान व्यक्ति को गिरफ्तार कर पोस्ट ले आए. पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त आभूषण बेच मुनाफा कमाने का काम करता था.
कस्टम विभाग को दी सूचना
मामले में आरपीएफ़ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कन्हैया कुमार है जो कि बिहार का रहने वाला है. बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सूचना दी गयी है. अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जा रहा है.