ETV Bharat / state

मोदी 'अलकनंदा' से निहारेंगे काशी के घाट, बेहद खास है यह क्रूज - अलकनंदा क्रूज

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी सोमवार को देव दीपावली पर बनारस के घाटों का नजारा लेंगे. उनके लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं. वे अलकनंदा क्रूज से काशी के घाटों के दर्शन करेंगे. इस क्रूज पर तमाम राजशाही सुविधाएं मौजूद हैं.

अलकनंदा क्रूज पर तमाम राजशाही सुविधाएं हैं मौजूद.
अलकनंदा क्रूज पर तमाम राजशाही सुविधाएं हैं मौजूद.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 5:51 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस में होने वाली अद्भुत देव दीपावली का आनंद लेंगे. प्रधानमंत्री जिस खास क्रूज में सवार होकर मां गंगा की गोद से घाटों पर सजाए गए दीयों को निहारेंगे, वह कोई आम क्रूज नहीं है. 2 साल पहले गंगा में शुरू हुई इस क्रूज सेवा का नाम अलकनंदा है. आम दिनों में बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए शुरू की गई इस सेवा को प्रतिदिन अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक लगभग 12 किलोमीटर के दायरे में संचालित किया जाता है. दो मंजिला इस बेहद खास क्रूज में बहुत सी राजशाही सुविधाएं मौजूद हैं. इसके कारण इसे प्रधानमंत्री के लिए चुना गया है.

अलकनंदा क्रूज पर तमाम राजशाही सुविधाएं हैं मौजूद.
करेंगे गंगा की लहरों पर सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 4 बजे से लेकर 6:30 बजे तक गंगा की लहरों पर इस क्रूज पर ही मौजूद रहेंगे. अलकनंदा नाम का डबल डेकर यह क्रूज बनारस में 2 साल से संचालित हो रहा है. एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा संचालित हो रहे इस क्रूज में बहुत सी खास सुविधाएं हैं.

शास्त्रीय संगीत का ले सकेंगे आनंद

इस क्रूज में बैठने के लिए 100 से ज्यादा सीटें मौजूद हैं. वहीं एयर कंडीशनर युक्त यह क्रूज़ अन्य कई सुविधाओं से भी लैस है. अंदर बड़ी स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें बाहर लगे कैमरों के जरिए घाटों के नजारे को देखा जा सकता है. इसके अलावा अंदर लगे स्पीकर्स से भारतीय शास्त्रीय संगीत का आनंद भी लिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस खास क्रूज़ में दो बड़े साइलेंट पावर जेनेरेटर भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार किए गए इस क्रूज में वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक लग्जरी क्रूज में मौजूद होनी चाहिए.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस में होने वाली अद्भुत देव दीपावली का आनंद लेंगे. प्रधानमंत्री जिस खास क्रूज में सवार होकर मां गंगा की गोद से घाटों पर सजाए गए दीयों को निहारेंगे, वह कोई आम क्रूज नहीं है. 2 साल पहले गंगा में शुरू हुई इस क्रूज सेवा का नाम अलकनंदा है. आम दिनों में बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए शुरू की गई इस सेवा को प्रतिदिन अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक लगभग 12 किलोमीटर के दायरे में संचालित किया जाता है. दो मंजिला इस बेहद खास क्रूज में बहुत सी राजशाही सुविधाएं मौजूद हैं. इसके कारण इसे प्रधानमंत्री के लिए चुना गया है.

अलकनंदा क्रूज पर तमाम राजशाही सुविधाएं हैं मौजूद.
करेंगे गंगा की लहरों पर सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 4 बजे से लेकर 6:30 बजे तक गंगा की लहरों पर इस क्रूज पर ही मौजूद रहेंगे. अलकनंदा नाम का डबल डेकर यह क्रूज बनारस में 2 साल से संचालित हो रहा है. एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा संचालित हो रहे इस क्रूज में बहुत सी खास सुविधाएं हैं.

शास्त्रीय संगीत का ले सकेंगे आनंद

इस क्रूज में बैठने के लिए 100 से ज्यादा सीटें मौजूद हैं. वहीं एयर कंडीशनर युक्त यह क्रूज़ अन्य कई सुविधाओं से भी लैस है. अंदर बड़ी स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें बाहर लगे कैमरों के जरिए घाटों के नजारे को देखा जा सकता है. इसके अलावा अंदर लगे स्पीकर्स से भारतीय शास्त्रीय संगीत का आनंद भी लिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त इस खास क्रूज़ में दो बड़े साइलेंट पावर जेनेरेटर भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार किए गए इस क्रूज में वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक लग्जरी क्रूज में मौजूद होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 30, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.