ETV Bharat / state

रोडवेज बस से टकराई पिकअप, 13 यात्री घायल - Pickup collided with roadways bus

वाराणसी में एनएच 233 मार्ग पर रोडवेज बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. इसमें बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

etv bharat
वाराणसी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:38 PM IST

वाराणसी: जनपद के चोलापुर में एनएच 233 मार्ग पर गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस पिकअप से टकरा गई(Bus and pickup collide in Varanasi). हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए.

चोलापुर के दानगंज बाजार में मंगलवार की रात 2 बजे गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस की मिर्च से लदे मालवाहक पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे लगे एलटी बिजली पोल से टकरा गई, जिससे एलटी पोल का तार बस पर जा गिरा.आनन-फानन में बिजली कर्मचारियों को तार गिरने की सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया गया. इसके बाद बस पर गिरे तार को लाइनमैन ने हटाया.

वहीं, इस सड़क हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया गया. उपचार कर रहे डॉक्टर दीपेश कुमार ने बताया की रात में सड़क दुर्घटना में घायल 13 यात्री आए थे. एक 40 वर्षीय महिला गायत्री देवी को करंट के झटके महसूस हुए थे. अन्य सभी यात्रियों को हल्की चोटे आई थी. संजोग अच्छा रहा की किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी यात्री गोरखपुर के हैं.

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा : स्कूल बस में बच्चों से मिले राहुल गांधी

घायल सभी यात्रियों को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, चोलापुर के जेई अमित शेखर ने बताया की रात में सड़क दुर्घटना में एलटी तार गिरने की सूचना मिली थी.मौके पर तत्काल बिजली कर्मचारियों को भेज कर तार को हटवाया गया. संजोग अच्छा रहा कि एक ही फेस का तार गिरा था, नहीं तो अर्थिंग मिलने पर बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें:लेसा की लापरवाही से बस में उतरा करंट, बांस मारकर हटाया गया तार, टला बड़ा हादसा

वाराणसी: जनपद के चोलापुर में एनएच 233 मार्ग पर गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस पिकअप से टकरा गई(Bus and pickup collide in Varanasi). हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए.

चोलापुर के दानगंज बाजार में मंगलवार की रात 2 बजे गोरखपुर से बनारस जा रही यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस की मिर्च से लदे मालवाहक पिकअप से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे लगे एलटी बिजली पोल से टकरा गई, जिससे एलटी पोल का तार बस पर जा गिरा.आनन-फानन में बिजली कर्मचारियों को तार गिरने की सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया गया. इसके बाद बस पर गिरे तार को लाइनमैन ने हटाया.

वहीं, इस सड़क हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया गया. उपचार कर रहे डॉक्टर दीपेश कुमार ने बताया की रात में सड़क दुर्घटना में घायल 13 यात्री आए थे. एक 40 वर्षीय महिला गायत्री देवी को करंट के झटके महसूस हुए थे. अन्य सभी यात्रियों को हल्की चोटे आई थी. संजोग अच्छा रहा की किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी यात्री गोरखपुर के हैं.

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा : स्कूल बस में बच्चों से मिले राहुल गांधी

घायल सभी यात्रियों को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, चोलापुर के जेई अमित शेखर ने बताया की रात में सड़क दुर्घटना में एलटी तार गिरने की सूचना मिली थी.मौके पर तत्काल बिजली कर्मचारियों को भेज कर तार को हटवाया गया. संजोग अच्छा रहा कि एक ही फेस का तार गिरा था, नहीं तो अर्थिंग मिलने पर बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें:लेसा की लापरवाही से बस में उतरा करंट, बांस मारकर हटाया गया तार, टला बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.