वाराणसीः जिले में MLC चुनाव प्रेक्षक सीनियर आईएएस ऑफिसर अजय कुमार सिंह की हालत में अभी ज्यादा सुधार नहीं हुई है. सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
स्थिति में नहीं हुई सुधार
शुभम हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभी आईएएस अजय कुमार सिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इस अवस्था में मरीज इम्प्रूव भी कर सकता है या स्थिति में गिरावट भी हो सकती है.
नहीं किया जा सकता एयर लिफ्ट
डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक एमएलसी प्रेक्षक IAS ऑफिसर अजय सिंह को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रख गया है. उन्हें इस स्थिति में एयर लिफ्ट नहीं कराया जा सकता. उन्होंने बताया कि बेहोश होने के बाद उन्हें शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि भर्ती करने के समय उनकी हृदय और सांस की गति दोनों रुकी हुई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. ऐसी अवस्था मे एयर लिफ्ट कराना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः-वाराणसी में IAS को पड़ा दिल का दौरा, हेलीकॉप्टर से मिलने पहुंची पत्नी
बता दें कि अचानक दिल का दौरान पड़ने के बाद एमएलसी प्रेक्षक IAS ऑफिसर अजय कुमार सिंह को गुरुवार की सुबह शुभम हॉस्पिटल में आनन-फानन में भर्ती किया गया था. हॉस्पिटल पर डीएम, एसएसपी, सीएमओ और अन्य आला अधिकारी मौजूद हैं और IAS अजय कुमार सिंह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.