वाराणसी: अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हुई.लगातार कोर्ट की तरफ से राम मंदिर मुद्दे को लेकर हो रही देरी से नाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पहले से ही बहुत देरी हो चुकी है और अब कोर्ट जल्द निर्णय करें. वहीं उन्होंने आज भारतीय युवा सेना द्वारा हुई कार्रवाई पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार को यह कदम पहले उठाना चाहिए था.
महंत ने कहा कि 75 प्रतिशतहिंदू आबादी राम मंदिर का निर्माण चाहती है. हमारे सारे जगत गुरु वहां पत्थर रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत को कोई पहचान नहीं रहा है. मेरा कहना है कि यह मसला समाप्त हो क्योंकि चाहे वह मुसलमान हो या फिर कोई और हो. हर कोई अमन औरशांति चाहता है. चुने हुए नुमाइंदे माहौल खराब करते हैं. अयोध्या में जब कुछ होता है तो वहां कर्फ्यू लग जाता है. गरीबों की रोजी-रोटी बंद होती है.
महंत प्रेम गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि जो कोर्ट का निर्णय होगा वह सर्वोपरि है तो फिर इतना देर क्यों होरही है. क्यों हिंदुओं केसब्र की परीक्षा ली जा रही है. इसलिए जो निर्णय होशीघ्र हो. सारे सबूत हिंदुओं के पक्ष में हैं. सिर्फ आदेश आना है.सब लोग जानते हैं कि राम की जन्मभूमि अयोध्या में थी. इसमें कोई संदेह नहीं है. इसलिए कोर्ट का निर्णय जल्द आए और राम मंदिर का निर्माण शुरू हो.
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर महंत प्रेम गिरी ने कहा कि पुलवामा का बदला उत्तम बदला है. हम आगे उम्मीद कर रहे हैं कि इससे भी कुछ बड़ा कदम मोदी सरकार उठाएगी. कई युद्ध हो चुके, लेकिन अब कुछ ऐसा करना होगा जो बार-बार का नासूर है, वह खत्म हो जाए. मेरी शुभकामना है. जूना अखाड़े के अध्यक्ष की हैसियत से हमारा पूरा साधु समाज बहुत खुश है.