वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर का रास्ता भटक गई. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को उसके परिवार वाले से मिलाया. महिला को लेने उसका पुत्र पहुंचा. पुत्र को देखकर महिला भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे.
दरअसल, चोलापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत तेवर गांव की रहने वाली राधिका देवी (80) अनजाने में घर से निकल गई थी. बाद में वह अपने घर का रास्ता भटक गई. भटकते-भटकते वह लगभग 20 किलो मीटर दूर हाजीपुर गांव में पहुंच गईं जहां के लोगों ने बुजुर्ग महिला के बारे में चोलापुर पुलिस को सूचना दी. एसएचओ चोलापुर ने तुरंत उस महिला की मदद करने के लिए फोर्स भेजा और उसे थाने पर लाकर बैठाया.
पढ़ेंः गरीबों के आंसू पोंछने वाली पार्टी की छवि बनी है भाजपा की: नड्डा
पुलिस ने सोशल मीडिया पर उस महिला के बारे में पहचान कर सूचना देने के लिए लिखा. कुछ ही घंटों में महिला की पहचान करने की खबर महिला के परिजनों तक पहुंच गई. परिजनों ने चोलापुर पुलिस से संपर्क कर बुजुर्ग महिला राधिका देवी को अपने घर लेकर चले गए. महिला को लेने उसका पुत्र पहुंचा था. पुत्र को देख महिला काफी भावुक हो गई और उसके आंख से खुशी के आंसू निकलने लगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप