वाराणासीः तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन करने के साथ ही मां गंगा की आरती में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहीं. एयरपोर्ट और विश्वनाथ मंदिर में राष्ट्रपति का स्वागत किया.
मंडलायुक्त ने बताया महत्व
राष्ट्रपति के पहुंचने राज्यपाल ने उनकी अगुवाई के लिए बाबा दरबार पहुंची. राज्यपाल ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटे शिव कचहरी (शिव सभा) का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने मंदिर के महात्म्य के बारे जानकारी लिया. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंदिर के महात्म्य से रूबरू कराया.
दर्शन का महत्व
काशी के मंदिरों में शिव कचहरी महत्वपूर्ण है यहां दर्शन करने से व्यक्ति का हर मनोकामना पूर्ण होती है. यही वजह है कि देश के कोने-कोने से लोग आकर शिव कचहरी का दर्शन पूजन करते हैं. यह भोले बाबा की कचहरी मानी जाती है.
काशी के महंत परिवार से मिलीं राज्यपाल
शिव कचहरी मंदिर में दर्शन के दौरान राज्यपाल ने भगवान को नमन करके आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के महंत परिवार ने उनका स्वागत अभिवादन किया. इस बीच राज्यपाल ने महंत परिवार के महंत कमल मिश्रा, महंत राजू पाठक, महंत रमेश गिरी आदि से मुलाकात की.