ETV Bharat / state

वाराणसी में दुष्कर्म के बाद छात्रा गर्भवती, गर्भपात के दौरान मौत

वाराणसी में दुष्कर्म के बाद छात्रा गर्भवती हो गई. उसे अस्पताल ले जाकर आरोपी ने जबरन गर्भपात कराने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv bharat
दुष्कर्म के बाद छात्रा हुई हुई गर्भवती, गर्भपात के दौरान हुआ मौत, डॉक्टर सहित चार पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:24 PM IST

वाराणसी : चोलापुर थाना में एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के बाद छात्रा गर्भवती हो गई. गर्भाधारण के पांच माह होने पर आरोपी युवक ने अस्पताल ले जाकर उसका जबरन गर्भपात कराने का प्रयास किया. गर्भपात के दौरान छात्रा की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की छात्रा अपने नाना के घर से रहती थी. शुक्रवार को राखी बांधने निकली छात्रा की हॉस्पिटल में गर्भपात कराते समय मौत हो गई. जानकारी के अनुसार छात्रा की उम्र 23 वर्ष थी. मां की मृत्यु हो जाने के बाद वह यहां रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही थी. घर से कॉलेज आते-जाते निजी विद्यालय के ड्राइवर प्रदुम यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी अकथा पहाड़िया थाना सारनाथ, वाराणसी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. वह काफी दिनों तक छात्रा से दुष्कर्म करता रहा. छात्रा के गर्भवती होने पर वह क्षेत्र के गणेश लक्ष्मी हॉस्पिटल, नवापुरा में गर्भपात कराने पहुंचा. परिजनों का आरोप है कि यहां हॉस्पिटल संचालिका शीला पटेल व डॉ ललन पटेल द्वारा गर्भपात कराने के कारण छात्रा की मौत हो गई.

आरोपी प्रदुम यादव अपने मित्र अनुराग चौबे को साथ लेकर छात्रा को दीर्घायु हॉस्पिटल ले गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वह शव को छिपाने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रदुम यादव, अनुराग चौबे, हॉस्पिटल संचालिका शीला पटेल व डॉ. ललन पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चोलापुर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी विपिन पांडेय के मुताबिक हॉस्पिटल की संचालिका शीला पटेल व आरोपी प्रद्मुन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वाराणसी : चोलापुर थाना में एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म के बाद छात्रा गर्भवती हो गई. गर्भाधारण के पांच माह होने पर आरोपी युवक ने अस्पताल ले जाकर उसका जबरन गर्भपात कराने का प्रयास किया. गर्भपात के दौरान छात्रा की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की छात्रा अपने नाना के घर से रहती थी. शुक्रवार को राखी बांधने निकली छात्रा की हॉस्पिटल में गर्भपात कराते समय मौत हो गई. जानकारी के अनुसार छात्रा की उम्र 23 वर्ष थी. मां की मृत्यु हो जाने के बाद वह यहां रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही थी. घर से कॉलेज आते-जाते निजी विद्यालय के ड्राइवर प्रदुम यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी अकथा पहाड़िया थाना सारनाथ, वाराणसी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. वह काफी दिनों तक छात्रा से दुष्कर्म करता रहा. छात्रा के गर्भवती होने पर वह क्षेत्र के गणेश लक्ष्मी हॉस्पिटल, नवापुरा में गर्भपात कराने पहुंचा. परिजनों का आरोप है कि यहां हॉस्पिटल संचालिका शीला पटेल व डॉ ललन पटेल द्वारा गर्भपात कराने के कारण छात्रा की मौत हो गई.

आरोपी प्रदुम यादव अपने मित्र अनुराग चौबे को साथ लेकर छात्रा को दीर्घायु हॉस्पिटल ले गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वह शव को छिपाने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रदुम यादव, अनुराग चौबे, हॉस्पिटल संचालिका शीला पटेल व डॉ. ललन पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चोलापुर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी विपिन पांडेय के मुताबिक हॉस्पिटल की संचालिका शीला पटेल व आरोपी प्रद्मुन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.