वाराणसी : जिले के लंका इलाके के श्री गोवर्धन मेला क्षेत्र में संत रविदास शिरोमणि की जन्मस्थली है. यहां पर संत रविदास का मंदिर भी है. रविवार काे जयंती पर मेला लगा था. देश के अलावा विदेश से भी लाेग यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे थे. सीएम याेगी आदित्यनाथ भी सुबह दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर परिसर में ही मेला भी लगा हुआ है. यहां पर काफी दुकानें भी लगीं हैं. इस बीच चाय की दुकान पर रखे सिलेंडर से गैस लीकेज हाेने लगी. इससे सिलेंडर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
दुकानदार शाहिद ने बताया कि सुबह से ही चाय की दुकान खुली हुई थी. ग्राहक भी लगातार आ रहे थे. सिलेंडर से कई बार चाय बन चुकी थी. अचानक से तेजी के साथ सिलेंडर से गैस लीक हाेने लगी. इससे पहले कि काेई कुछ समझ पाता सिलेंडर ने आग पकड़ ली. लपटें ऊपर तक उठने लगीं. शाेर मचने पर आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए. सभी ने आग पर काबू पाने की काेशिश की, इसके बावजूद आग नहीं बुझ पाई.
अचानक लगी आग से मेला परिसर में भी अफरातफरी मच गई. दुकानदार ने बताया कि फायर ब्रिगेड काे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लीडिंग फायरमैन अशोक कुमार झा ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक हाेने से आग लगी थी. हम लोगों ने उसे बुझा दिया. इससे बड़ा हादसा नहीं हाे पाया. मेला परिसर में 3 फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाए गए हैं. जिससे इस तरह के हादसाें पर तत्काल काबू पाया जा सके.
बता दें कि मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पंजाब-हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, झारखंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से भी लाेग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें : अब नए कलेवर के साथ बाजार में नजर आएंगी गुलाबी मीनाकारी