ETV Bharat / state

वाराणसी: ग्रामीण इलाकों में हर घर पहुंचेगा जल, 173 परियोजनाओं को शासन की मंजूरी

वाराणसी में अब ग्रामीणों इलाकों में हर घर पेयजल पहुंचेगा. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. कुल 97 परियोजनाओं का पुनरुद्धार कार्यक्रम कुल 699 ग्राम पंचायतों में शुरू किया जाएगा, जबकि नए 173 ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ते हुए जल्द काम शुरू किया जाएगा.

etv bharat
पानी भरते लोग.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:24 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 तक हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना देख चुके हैं. हर जनसभा और अपने कार्यक्रमों में पीएम स्वच्छ जल घर घर पहुंचाने की बात शुरू से करते आ रहे हैं. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर घर जल योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने की तैयारी शुरू हुई है.

इसमें अलग-अलग गांव के अलग-अलग प्रस्ताव तैयार हुए हैं. कुल 97 परियोजनाओं का पुनरुद्धार कार्यक्रम कुल 699 ग्राम पंचायतों में शुरू किया जाएगा, जबकि नए 173 ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ते हुए जल्द काम शुरू किया जाएगा. इस प्रस्ताव को वाराणसी प्रशासन की तरफ से शासन को भेजा गया था और शासन से इस दिशा में हरी झंडी मिल चुकी है.

जिलाधिकारी वाराणसी का इस बारे में कहना है कि लगभग 139 करोड़ रुपये की इस परियोजना से लगभग 450 गांव के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. शासन से इस दिशा में हरी झंडी मिलने के बाद अब सही गाइडलाइन का इंतजार है. सभी गांव में पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाए यह बेहद जरूरी है. नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल सेवापुरी ब्लाक को मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करने के बाद इस योजना को पूरे ब्लॉक को लाभान्वित करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. अलग-अलग चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस पूरे प्लान की जानकारी कुछ दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी गई है, जिस पर उन्होंने सहमति जताने के बाद काम को समय पर पूरा करने के विशेष निर्देश दिए हैं. सब कुछ सही और बेहतर तरीके से हो यह जरूरी है, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ और साफ पानी मुहैया हो सकेगा.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 तक हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना देख चुके हैं. हर जनसभा और अपने कार्यक्रमों में पीएम स्वच्छ जल घर घर पहुंचाने की बात शुरू से करते आ रहे हैं. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर घर जल योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने की तैयारी शुरू हुई है.

इसमें अलग-अलग गांव के अलग-अलग प्रस्ताव तैयार हुए हैं. कुल 97 परियोजनाओं का पुनरुद्धार कार्यक्रम कुल 699 ग्राम पंचायतों में शुरू किया जाएगा, जबकि नए 173 ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ते हुए जल्द काम शुरू किया जाएगा. इस प्रस्ताव को वाराणसी प्रशासन की तरफ से शासन को भेजा गया था और शासन से इस दिशा में हरी झंडी मिल चुकी है.

जिलाधिकारी वाराणसी का इस बारे में कहना है कि लगभग 139 करोड़ रुपये की इस परियोजना से लगभग 450 गांव के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. शासन से इस दिशा में हरी झंडी मिलने के बाद अब सही गाइडलाइन का इंतजार है. सभी गांव में पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाए यह बेहद जरूरी है. नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल सेवापुरी ब्लाक को मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करने के बाद इस योजना को पूरे ब्लॉक को लाभान्वित करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. अलग-अलग चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस पूरे प्लान की जानकारी कुछ दिन पहले हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी गई है, जिस पर उन्होंने सहमति जताने के बाद काम को समय पर पूरा करने के विशेष निर्देश दिए हैं. सब कुछ सही और बेहतर तरीके से हो यह जरूरी है, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ और साफ पानी मुहैया हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.