ETV Bharat / state

मंदिर और घाटों पर श्रद्धालुओं का सामान और जेवर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 चोर गिरफ्तार

वाराणसी में मंदिर व घाटों पर आने वाले पर्यटकों और दर्शनार्थियों से चेन स्नैचिंग और कीमती सामान चोरी करने वाले 12 शातिरों को गिरफ्तार (12 thieves arrested in Varanasi) किया गया है. ये लोग बिहार से आकर चोरी को अंजाम देते थे.

िे्िोे्
्िो्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 9:59 PM IST

बनारस में मंदिरों और घाटों पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वाराणसी: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाराणसी में मंदिरों और घाटों पर घूम कर दर्शनार्थियों व पर्यटकों के कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी शातिरों की गिरफ्तारी कैंट स्थित परेडकोठी के दो गेस्ट हाउस से हुई है.

दरअसल, वाराणसी कमिश्नरेट के कोतवाली थाने पर 29 अक्टूबर को एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि कालभैरव मंदिर के अंदर दर्शन पूजन के दौरान अज्ञात ने चेन चोरी कर ली. इसी दिन दशाश्वमेध थाने में एक पीड़ित दर्ज कराई थी कि राजेन्द्र प्रसाद घाट की तरफ आते समय किसी ने उसकी पत्नी की गले की सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिया. इन दोनों घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने से शुरू किए. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंची और 12 चोरों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने मंदिरों, घाटों पर घूम-घूमकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार चोरों से बरामद चोरी हुआ सामान
गिरफ्तार चोरों से बरामद चोरी हुआ सामान

डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि पर्यटकों के साथ दो घटनाओं के सम्बंध में एक अभियोग कोतवाली व एक अभियोग दशाश्वमेध थाने में पंजीकृत किया गया था. दोनों घटनाओं के सफल अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने इन घटनाओं के सम्बंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाला और इस आधार पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. दोनों घटनाओं से सम्बंधित धनराशि भी बरामद हुई है. गिरफ्तार 12 चोर एक टीम बनाकर बाहर से आए श्रद्धालु का सामान और सोने-चांदी के जेवर चुराने के काम करते थे. ये सभी 12 युवा अपराधी है और सभी का आपराधिक इतिहास है. ये अंतर्जनपदीय चेन स्नेचर का पूरा गैंग है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार अभियुक्तों में 11 बिहार और एक गोरखपुर का रहने वाला है.

वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लोग बनारस में अपनी टीम के साथ मंदिर व घाटों पर आने वाले दर्शनार्थियों से चेन और उनका कीमती सामान चोरी करते है. जिसे औने-पौने दामों में बेचकर पैसो को आपस में बांट लेते हैं. अभियुक्तों ने बताया कि जो चेन उन्होंने काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट से चोरी की थी. उस चेन को बेच दिया था और पैसे आपस में बांट लिया था. इन दोनों चैन के पैसे ही अभियुक्तों के पास से बरामद हुए है.



यह भी पढ़ें: 80 लाख की हेरोइन हुई बरामद, तीन महिलाओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पटाखा छुड़ाने से मना करने पर बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बनारस में मंदिरों और घाटों पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

वाराणसी: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाराणसी में मंदिरों और घाटों पर घूम कर दर्शनार्थियों व पर्यटकों के कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन सभी शातिरों की गिरफ्तारी कैंट स्थित परेडकोठी के दो गेस्ट हाउस से हुई है.

दरअसल, वाराणसी कमिश्नरेट के कोतवाली थाने पर 29 अक्टूबर को एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि कालभैरव मंदिर के अंदर दर्शन पूजन के दौरान अज्ञात ने चेन चोरी कर ली. इसी दिन दशाश्वमेध थाने में एक पीड़ित दर्ज कराई थी कि राजेन्द्र प्रसाद घाट की तरफ आते समय किसी ने उसकी पत्नी की गले की सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिया. इन दोनों घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने से शुरू किए. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंची और 12 चोरों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने मंदिरों, घाटों पर घूम-घूमकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार चोरों से बरामद चोरी हुआ सामान
गिरफ्तार चोरों से बरामद चोरी हुआ सामान

डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि पर्यटकों के साथ दो घटनाओं के सम्बंध में एक अभियोग कोतवाली व एक अभियोग दशाश्वमेध थाने में पंजीकृत किया गया था. दोनों घटनाओं के सफल अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने इन घटनाओं के सम्बंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाला और इस आधार पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. दोनों घटनाओं से सम्बंधित धनराशि भी बरामद हुई है. गिरफ्तार 12 चोर एक टीम बनाकर बाहर से आए श्रद्धालु का सामान और सोने-चांदी के जेवर चुराने के काम करते थे. ये सभी 12 युवा अपराधी है और सभी का आपराधिक इतिहास है. ये अंतर्जनपदीय चेन स्नेचर का पूरा गैंग है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार अभियुक्तों में 11 बिहार और एक गोरखपुर का रहने वाला है.

वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लोग बनारस में अपनी टीम के साथ मंदिर व घाटों पर आने वाले दर्शनार्थियों से चेन और उनका कीमती सामान चोरी करते है. जिसे औने-पौने दामों में बेचकर पैसो को आपस में बांट लेते हैं. अभियुक्तों ने बताया कि जो चेन उन्होंने काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट से चोरी की थी. उस चेन को बेच दिया था और पैसे आपस में बांट लिया था. इन दोनों चैन के पैसे ही अभियुक्तों के पास से बरामद हुए है.



यह भी पढ़ें: 80 लाख की हेरोइन हुई बरामद, तीन महिलाओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पटाखा छुड़ाने से मना करने पर बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला, सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 16 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.