वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में करीब 20 वार्डों के सभासदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. पार्षदों का आरोप है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से माइनॉरिटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में काम कराया जा रहा है, लेकिन माइनॉरिटी वाले क्षेत्रों में यह कह कर काम नहीं कराया जा रहा है कि आचार संहिता लागू है.
सभासदों का आरोप है कि जब से भाजपा की सरकार आई है तबसे माइनॉरिटी वाले क्षेत्रों के लोगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम पीएम के संसदीय क्षेत्र से हैं इसके बावजूद प्रशासन यह कहकर टालमटोल कर रहा है कि आचार संहिता लागू होने की वजह से काम नहीं कराया जा सकता.
सभासदों ने अधिकारियों से पूछा कि जो काम आचार संहिता के पहले स्वीकृत हो चुके हैं, उसे प्रशासन क्यों नहीं करा रहा है. माइनॉरिटी वाले क्षेत्रों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन प्रशासन का इधर ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में काम जोरों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से यही पूछना चाहते हैं कि इस तरीके का भेदभाव हम लोगों के साथ क्यों किया जा रहा है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम जो भी काम करा रहा है, वह यह देखकर नहीं करा रहा है कि कौन हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है और कौन माइनॉरिटी क्षेत्र है. हालांकि इस तरह की बातें सामने आ रही हैं तो हम इस पर ध्यान दे रहे हैं. इसकी पूरी जांच की जाएगी. जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.