वाराणसी: यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम पद की शपथ लेने से सूबे के माफिया और बादमाश नाखुश हैं. क्योंकि उन्हें हर वक्त बुलडोजर बाबा का खौफ सताता है. ये बातें भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने कहीं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सूबे के माफियाओं और बदमाशों से निपटने के लिए उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का काम किया था. जिसके कारण उन्हें बुलडोजर बाबा का नाम दिया गया. वहीं, भले ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए हों, लेकिन अब उनके सामने नई चुनौती के रूप में एमएलसी चुनाव है. ऐसे में सभी की नजर इस चुनाव पर लगी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में उतार कर यहां चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. इस बीच चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया तो उनके जगह उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं. इधर, समाजवादी पार्टी ने उमेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वाराणसी के प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी-चंदौली-भदोही जिला शामिल है. इन तीनों जिलों के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष, बीडीसी, पार्षद, महापौर, सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य मतदान करेंगे. हम आपको बताते चलें कि वाराणसी में प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र में काफी दिनों तक कपसेठी हाउस का कब्जा जा रहा है. वहीं, माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह लगातार 12 साल तक भजपा के टिकट पर विधान परिषद सदस्य रहे. उनके बाद इनकी भयो, बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह फिर खुद बृजेश सिंह भी एमएलसी बने. यानी लगातार लगभग दो दशक से एमएलसी पद इसी परिवार के पास है. लेकिन अबकी भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसे भी पढ़ें - जनता जान चुकी है असलियत, अब सपा का भी कांग्रेस सा होगा हश्र: संजय सिंह
वहीं, भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने कहा कि वो एक एक छोटे से पार्टी कार्यकर्ता हैं और उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान वाले दिन अपना वोट देने के लिए वाराणसी जरूर आए. अगर वो आते हैं तो यह उनका सौभाग्य होगा. वहीं, उन्होंने बाहुबली परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह स्वच्छता है और सफाई के साथ हर स्थान पर पीएम मोदी यह अभियान चलाएंगे. खैर, यह संदेश काशी से पूरे प्रदेश में दिया जा रहा है.
इधर, बाहुबली बृजेश सिंह के पर्चा वापसी पर उन्होंने कहा कि जनता समझदार है. जनता सब देख रही है. बाहुबली ने अपना पर्चा वापस लेकर अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि वाराणसी क्षेत्र में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप