वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिन्दू विश्विद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सलाय में कार्यरत एमएमटी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. सैलरी न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने दिन की शुरुआत के साथ ही काम छोड़कर सर सुंदरलाल चिकित्सलाय का गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया था.
सूचना के बाद बीएचयू प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी. कर्मचारियों का कहना है कि दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है और कुछ लोगों के वेतन आए भी हैं तो आधे अधूरे.
एसएस हॉस्पिटल में कर्मचारियों ने किया हंगामा
- यह धरना प्रर्दशन का मामला काशी हिन्दू विश्विद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सलाय के कर्मचारियों का है.
- एमएमटी कर्मचारी सुनील मिश्रा ने बताया कि पिछले दो महीने से हमलोगों का वेतन नहीं आया है.
- जो भी वेतन आता है उसमें से भी और काट लिया जाता है.
- हमारा वेतन 19000 रुपये है, लेकिन आते हैं केवल 10 से 11 हजार रुपये.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: BHU में चार दिवसीय पुस्तक मेले का समापन
- यह बीएचयू प्रशासन की लापरवाही है और हम पूरे एमएमटी के लगभग 400 कर्मचारी यहां पर काम करते हैं.
- चीफ प्रॉक्टर ओपी राय ने बताया यह काम एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है.
- उन्होंने दो महीने पहले बोला था सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुआ.
- हमने कंपनी के लोगों को बुलाया है और जल्द ही स्टाफ की बात उनके सामने रखेंगे.