ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ ने अपने भक्तों की सुविधा के लिए खोला खजाना, एक साल में खर्च किए 20 करोड़

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:05 AM IST

बाबा विश्वनाथ को 1 साल में 100 करोड़ का चढ़ावा चढ़ा. इसके चलते भक्तों की सुविधाओं में वृद्धि की गई. वहीं, 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बहुत कुछ खास होने जा रहा है.

बाबा विश्वनाथ
बाबा विश्वनाथ

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम को तैयार हुए 1 वर्ष पूरे हो गए हैं. इन सबके बीच बाबा विश्वनाथ के मंदिर में 1 साल के अंदर आने वाले भक्तों की संख्या भी करोड़ों में पहुंच गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड रहा. इन करोड़ों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को 1 साल में 100 करोड़ का चढ़ावा दिया. चढ़ावा जितना आ रहा है. उतनी ही सुविधाओं में वृद्धि की तैयारी भी की जा रही है. 1 साल के अंदर आए चढ़ावे के 20 परसेंट खर्च के बाद 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बहुत कुछ होने जा रहा है.

बाबा विश्वनाथ का दरबार

काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दरबार में बुलाने के साथ ही उनका ख्याल भी रखते हैं. दरअसल, वह अपनी आय में से कुछ हिस्सा भक्तों की सुविधा के लिए खर्च करते हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा ने अपनी 100 करोड़ की आय में से भक्तों की सुविधा के लिए करीब 20 करोड़ खर्च किए हैं. बाबा भक्तों को गर्मी में धूप से बचाने, साफ-सफाई, सुरक्षा, मेडिकल समेत अन्य सुविधाओं के लिए हमेशा अपना खजाना खोल कर रखते हैं.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे भक्त

13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पित होने के बाद धाम में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई. सीएम योगी ने बाबा के भक्तों की सुविधा में विस्तार देना शुरू कर दिया. श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के बाद भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. मंदिर न्यास भक्तों के सुगम दर्शन और सुविधा का बराबर ध्यान रख रहा है. बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है.

etv bharat
भक्तों की सुविधाओं में वृद्धि

गर्मी में श्रद्धालुओं को तेज धूप से बचाने के लिए कैनोपी (छाया की व्यवस्था), भक्तों के लिए मैट, एम्बुलेंस, पेयजल व्यवस्था के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. मंदिर में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. मुमुक्षु भवन मोक्ष की मनोकामना के लिए आने वालों के लिए अन्नपूर्णा भवन, पिनाक और नीलकंठ पवेलियन सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विश्वनाथ द्वार (गोदौलिया गेट ), शक्ति भवन, (यूटिलिटी भवन) शौचालय, गंगा दर्शनम (गंगा व्यूइंग गैलरी), ललिता घाट, (ललिता पथ ) जलसेन पथ, (रैंप बिल्डिंग ) केदार भवन, ओंकारेश्वर भवन शुरू हो चुका है. इसके लिए मंदिर न्यास की ओर अब तक 20 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ धाम

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दर्शनार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था में 200 कर्मियों और दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा देने के लिए 100 कर्मियों को लगाया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लाॅकर, हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा मंदिर न्यास दर्शनार्थियों के लिए अन्य व्यवस्था भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी प्रकरण: हिंदू पक्ष ने HC में आजादी के पहले चले मुकदमे के तथ्य प्रस्तुत किए

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम को तैयार हुए 1 वर्ष पूरे हो गए हैं. इन सबके बीच बाबा विश्वनाथ के मंदिर में 1 साल के अंदर आने वाले भक्तों की संख्या भी करोड़ों में पहुंच गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड रहा. इन करोड़ों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को 1 साल में 100 करोड़ का चढ़ावा दिया. चढ़ावा जितना आ रहा है. उतनी ही सुविधाओं में वृद्धि की तैयारी भी की जा रही है. 1 साल के अंदर आए चढ़ावे के 20 परसेंट खर्च के बाद 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बहुत कुछ होने जा रहा है.

बाबा विश्वनाथ का दरबार

काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दरबार में बुलाने के साथ ही उनका ख्याल भी रखते हैं. दरअसल, वह अपनी आय में से कुछ हिस्सा भक्तों की सुविधा के लिए खर्च करते हैं. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा ने अपनी 100 करोड़ की आय में से भक्तों की सुविधा के लिए करीब 20 करोड़ खर्च किए हैं. बाबा भक्तों को गर्मी में धूप से बचाने, साफ-सफाई, सुरक्षा, मेडिकल समेत अन्य सुविधाओं के लिए हमेशा अपना खजाना खोल कर रखते हैं.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे भक्त

13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पित होने के बाद धाम में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई. सीएम योगी ने बाबा के भक्तों की सुविधा में विस्तार देना शुरू कर दिया. श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के बाद भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. मंदिर न्यास भक्तों के सुगम दर्शन और सुविधा का बराबर ध्यान रख रहा है. बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है.

etv bharat
भक्तों की सुविधाओं में वृद्धि

गर्मी में श्रद्धालुओं को तेज धूप से बचाने के लिए कैनोपी (छाया की व्यवस्था), भक्तों के लिए मैट, एम्बुलेंस, पेयजल व्यवस्था के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. मंदिर में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. मुमुक्षु भवन मोक्ष की मनोकामना के लिए आने वालों के लिए अन्नपूर्णा भवन, पिनाक और नीलकंठ पवेलियन सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विश्वनाथ द्वार (गोदौलिया गेट ), शक्ति भवन, (यूटिलिटी भवन) शौचालय, गंगा दर्शनम (गंगा व्यूइंग गैलरी), ललिता घाट, (ललिता पथ ) जलसेन पथ, (रैंप बिल्डिंग ) केदार भवन, ओंकारेश्वर भवन शुरू हो चुका है. इसके लिए मंदिर न्यास की ओर अब तक 20 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

etv bharat
बाबा विश्वनाथ धाम

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दर्शनार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त सफाई व्यवस्था में 200 कर्मियों और दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा देने के लिए 100 कर्मियों को लगाया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लाॅकर, हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा मंदिर न्यास दर्शनार्थियों के लिए अन्य व्यवस्था भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी प्रकरण: हिंदू पक्ष ने HC में आजादी के पहले चले मुकदमे के तथ्य प्रस्तुत किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.