ETV Bharat / state

काशी में अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलः 45 देशों की 94 फिल्में दिखाई जाएंगी, आपके लिए भी है सुनहरा मौका - अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

वाराणसी में अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival in Varanasi) का आयोजन होने जा रहा है. तीन दिनों में यहां 45 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके साथ ही फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की फ्री मास्टर क्लास लगेगी, जिसमें सभी एंट्री ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:17 AM IST

काशी में अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कल से होगा शुरू.

वाराणसीः बीते 7 साल में बनारस की तरफ हर किसी ने देखना शुरू कर दिया है. बनारस की ब्रांडिंग, बनारस की सांस्कृति समृद्धि की पैकेजिंग ऐसी की गई है कि हर कोई बनारस आने को उत्सुक रहता है. यहां देश-विदेश के लोग अपने टूर और फेस्टिवल प्लान कर रहे हैं. इसके साथ ही शादियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी बन चुका है. इसी क्रम में अब बनारस में 6वां अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. जहां पर 45 देशों की 94 फिल्में प्रदर्शित की जानी हैं. इस दौरान पूरी दुनिया के बड़े-बड़े फिल्मकार मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड के दिग्गजों का भी मेला लगने वाला है. बनारस पर बनी फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की मास्टर क्लास ज्वाइन करने का मौका मिलने वाला है.

प्रदर्शन के लिए आईं 115 देशों की 3212ः फिल्मकार देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि 'मैं करीब 500 डॉक्यूमेंट्री फिल्में बना चुका हूं. बनारस में पहली बार कला और संस्कृति के साथ ही टूरिज्म पर फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है. वह भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर, जिसमें करीब-करीब 115 देशों की 3212 फिल्में आई थीं. उसमें से मुंबई में बैठी प्री-ज्यूरी ने 45 देशों की करीब 94 फिल्में चुनी हैं. ये फिल्में यहां पर दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों को मुंबई से ही आई हुई फिल्म की ज्यूरी बेस्ट फिल्म सेलेक्ट करेगी. बनारस को हमने इसलिए चुना कि यह शहर बहुत ही पुराना शहर है. यहां का वातावरण बिल्कुल अलग है. मुंबई से बिल्कुल अलग यहां की संस्कृति है. विदेशी भी वाराणसी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.'

पूरा विश्व देखेगा बनारस की संस्कृतिः देवेंद्र कहते हैं कि 'अभी 10-20 सालों में वाराणसी इतना अधिक प्रचारित हो गया है कि पूरे विश्व के लोग यहां पर आना चाहते हैं. हमने जब फिल्म समारोह शुरू किया था तो लोगों ने जयपुर को पसंद किया था. लेकिन बाद में लोगों ने बनारस को पसंद करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि वाराणसी में प्रोग्राम कीजिए तो हम जरूर आएंगे. इस फेस्टिवल में ज्यूरी ने उत्तर प्रदेश से आगरा फिल्में, बनारस की फिल्मों को भी रखा है. इसमें बनारस की एक बहुत ही बढ़िया फिल्म है, जो विदेशी फिल्मकार ने बनाई है. आने वाले तीन दिन 1,2 और 3 दिसंबर को बनारस को पूरा विश्व देखेगा कि बनारस की संस्कृति क्या है.'

प्रकाश झा की फ्री मास्टर क्लासः इंडियन इंफोटेन्मेंट मीडिया कॉरपोरेशन के चेयरमैन देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि 'वाराणसी में पर्यटन विभाग के से सहयोग से तीन दिनों तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा. दूसरे दिन मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की मास्टर क्लास चलाई जाएगी. मास्टर क्लास दोहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इस दौरान वाराणसी के लोगों को फ्री में इस क्लास में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए डेस्क पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. वहीं, तीसरे दिन के आयोजन में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान भी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. बेहतरीन फिल्मों का निर्णय फिल्म जगत के दिग्गजों की ज्यूरी करेगी. विजेताओं को IFFC-लेडी स्टैच्यू की कलात्मक एंटीक स्ट्राइकिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.'

कार्यक्रम में ये दिग्गज रहेंगे शामिलः अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशक प्रकाश झा, अश्विनी अय्यर तिवारी, मनीष तिवारी व वरुण शेट्टी रहेंगे. इसके साथ ही ज्यूरी में अभिनेत्री देबाश्री रॉय, मधुरिमा तुली, लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी, विनोद गलाना, अभिनेता सुधीर पांडेय और अशोक कुमार बर्मन शामिल रहेंगे.

इन देशों की फिल्मों की हो रही स्क्रीनिंगः महोत्सव में शामिल होने वाली फिल्मों से चाइना की फिल्म रोमांस सागा ऑफ राम एंड सीता, भारत की फिल्म द लैंड ऑफ जंगल बुक, नेपाल की फिल्म सर्पमा विस्बास (ब्लीफ इन स्नेरक), स्पैन की वाराणसी रोड, अमरीका की एनिमेशन फिल्म स्टैच्यू, ब्राजील की लव द आयरलैंड की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही ईरान, इंग्लैंड, फिलिपीन, एक्वाडोर, इटली, चेक रिपब्लिक, हौंडूरस, इजराइल, डैनमार्क, नाइजीरिया, कोलंबिया, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ऐसे में देश-विदेश की जगहों को वर्चुअली घूमने के लिए वाराणसी के लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है. इसके लिए नि:शुल्क मौका मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बनारसी रंग में नजर आईं अभिनेत्री सनी लियोनी, कहा- आध्यात्मिक फिल्म वाली स्क्रिप्ट मिलेगी तो जरूर करूंगी काम


काशी में अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कल से होगा शुरू.

वाराणसीः बीते 7 साल में बनारस की तरफ हर किसी ने देखना शुरू कर दिया है. बनारस की ब्रांडिंग, बनारस की सांस्कृति समृद्धि की पैकेजिंग ऐसी की गई है कि हर कोई बनारस आने को उत्सुक रहता है. यहां देश-विदेश के लोग अपने टूर और फेस्टिवल प्लान कर रहे हैं. इसके साथ ही शादियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी बन चुका है. इसी क्रम में अब बनारस में 6वां अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. जहां पर 45 देशों की 94 फिल्में प्रदर्शित की जानी हैं. इस दौरान पूरी दुनिया के बड़े-बड़े फिल्मकार मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड के दिग्गजों का भी मेला लगने वाला है. बनारस पर बनी फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की मास्टर क्लास ज्वाइन करने का मौका मिलने वाला है.

प्रदर्शन के लिए आईं 115 देशों की 3212ः फिल्मकार देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि 'मैं करीब 500 डॉक्यूमेंट्री फिल्में बना चुका हूं. बनारस में पहली बार कला और संस्कृति के साथ ही टूरिज्म पर फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है. वह भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर, जिसमें करीब-करीब 115 देशों की 3212 फिल्में आई थीं. उसमें से मुंबई में बैठी प्री-ज्यूरी ने 45 देशों की करीब 94 फिल्में चुनी हैं. ये फिल्में यहां पर दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों को मुंबई से ही आई हुई फिल्म की ज्यूरी बेस्ट फिल्म सेलेक्ट करेगी. बनारस को हमने इसलिए चुना कि यह शहर बहुत ही पुराना शहर है. यहां का वातावरण बिल्कुल अलग है. मुंबई से बिल्कुल अलग यहां की संस्कृति है. विदेशी भी वाराणसी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.'

पूरा विश्व देखेगा बनारस की संस्कृतिः देवेंद्र कहते हैं कि 'अभी 10-20 सालों में वाराणसी इतना अधिक प्रचारित हो गया है कि पूरे विश्व के लोग यहां पर आना चाहते हैं. हमने जब फिल्म समारोह शुरू किया था तो लोगों ने जयपुर को पसंद किया था. लेकिन बाद में लोगों ने बनारस को पसंद करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि वाराणसी में प्रोग्राम कीजिए तो हम जरूर आएंगे. इस फेस्टिवल में ज्यूरी ने उत्तर प्रदेश से आगरा फिल्में, बनारस की फिल्मों को भी रखा है. इसमें बनारस की एक बहुत ही बढ़िया फिल्म है, जो विदेशी फिल्मकार ने बनाई है. आने वाले तीन दिन 1,2 और 3 दिसंबर को बनारस को पूरा विश्व देखेगा कि बनारस की संस्कृति क्या है.'

प्रकाश झा की फ्री मास्टर क्लासः इंडियन इंफोटेन्मेंट मीडिया कॉरपोरेशन के चेयरमैन देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि 'वाराणसी में पर्यटन विभाग के से सहयोग से तीन दिनों तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा. दूसरे दिन मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की मास्टर क्लास चलाई जाएगी. मास्टर क्लास दोहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इस दौरान वाराणसी के लोगों को फ्री में इस क्लास में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए डेस्क पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. वहीं, तीसरे दिन के आयोजन में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान भी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. बेहतरीन फिल्मों का निर्णय फिल्म जगत के दिग्गजों की ज्यूरी करेगी. विजेताओं को IFFC-लेडी स्टैच्यू की कलात्मक एंटीक स्ट्राइकिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.'

कार्यक्रम में ये दिग्गज रहेंगे शामिलः अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशक प्रकाश झा, अश्विनी अय्यर तिवारी, मनीष तिवारी व वरुण शेट्टी रहेंगे. इसके साथ ही ज्यूरी में अभिनेत्री देबाश्री रॉय, मधुरिमा तुली, लेखक-निर्देशक रूमी जाफरी, विनोद गलाना, अभिनेता सुधीर पांडेय और अशोक कुमार बर्मन शामिल रहेंगे.

इन देशों की फिल्मों की हो रही स्क्रीनिंगः महोत्सव में शामिल होने वाली फिल्मों से चाइना की फिल्म रोमांस सागा ऑफ राम एंड सीता, भारत की फिल्म द लैंड ऑफ जंगल बुक, नेपाल की फिल्म सर्पमा विस्बास (ब्लीफ इन स्नेरक), स्पैन की वाराणसी रोड, अमरीका की एनिमेशन फिल्म स्टैच्यू, ब्राजील की लव द आयरलैंड की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही ईरान, इंग्लैंड, फिलिपीन, एक्वाडोर, इटली, चेक रिपब्लिक, हौंडूरस, इजराइल, डैनमार्क, नाइजीरिया, कोलंबिया, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ऐसे में देश-विदेश की जगहों को वर्चुअली घूमने के लिए वाराणसी के लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है. इसके लिए नि:शुल्क मौका मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बनारसी रंग में नजर आईं अभिनेत्री सनी लियोनी, कहा- आध्यात्मिक फिल्म वाली स्क्रिप्ट मिलेगी तो जरूर करूंगी काम


Last Updated : Dec 1, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.