वाराणसी : प्रदेश सरकार केे द्वारा वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू कर दी गई है. इसी के साथ आईपीएस ए. सतीश गणेश को पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आईपीएस अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) के पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस एसके भगत को वाराणसी में आईजी रेंज के पद पर तैनात किया गया है.
राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के 36 होंगे पद
वहीं कमिश्नरेट प्रणाली के लागू होने के बाद जिले में इसके काम का खाका खींच लिया गया है. वाराणसी में अब राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के 36 पद होंगे. कमिश्नर और दो ज्वाइंट कमिश्नर पद पर दो नियुक्ति के बाद अभी भी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के कई पद अभी भी रिक्त हैं. शासन द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए मंथन किया जा रहा है. जल्द ही सभी 36 पदों पर क्लास वन रैंक के अफसरों की नियुक्ति की लिस्ट आने की संभावना है.
शहर के 18 थाने दो जोन में बंटेंगे
वहीं पुलिस आयुक्त प्रणाली में एक पद पुलिस कमिश्नर का होगा. एसीपी लॉ एंड आर्डर और एसीपी हेडक्वार्टर/क्राइम के पद पर दो डीआईजी तैनात होंगे. शहर के 18 थानों को दो जोन में बांट कर दो पुलिस अधीक्षकों को डीसीपी के पद पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी क्राइम और डीसीपी इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी भी पुलिस अधीक्षक ही होंगे.
पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर, दोनों जोन, ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध, हेड क्वार्टर, प्रोटोकॉल, इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी के लिए 10 अपर पुलिस अधीक्षकों को एडीसीपी के पद पर तैनात किया जाएगा. इसी तरह से छह सर्किल, ट्रैफिक, विशेष अपराध, ईओडब्ल्यू/साइबर क्राइम, महिला अपराध, पुलिस लाइन, आफिस, इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी के लिए 16 डिप्टी एसपी को एसीपी के पद पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा एक असिस्टेंट रेडियो आफिसर और एक चीफ फायर अफसर तैनात किए जाएंगे.