ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट तक भी पहुंचा कोरोना, 136 नए संक्रमित आए सामने - वाराणसी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना आंकड़ा 7,443 हो गया है.

136 नए कोरोना संक्रमित आए सामने
136 नए कोरोना संक्रमित आए सामने
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:55 AM IST

वाराणसी: जिले में शुक्रवार को कुल 136 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एयरपोर्ट के कर्मचारी, मंदिर के लोग सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं. अब तक जिले में कुल 7,443 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

वाराणसी जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कोरोना रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना ने 136 लोगों को अपनी जद में ले लिया, जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई.

शुक्रवार को चौबेपुर के सर्ववेद मंदिर में चार, बाबतपुर एयरपोर्ट पर तीन और एडीजी जोन कार्यालय में दो लोग संक्रमित में पाए गए हैं. इसके साथ ही भविष्य निधि कार्यालय में तीन, सहकारी समिति यूपी कॉलेज कैंपस के भी 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. वहीं पुलिस लाइन में दो, जवाहर नगर में तीन, अस्थाई जेल में दो 39 जीटीसी में दो मरीजों संग कुल 136 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में से 136 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 132 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,443 हो चुकी है. शुक्रवार को जिले में 108 लोगों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 5,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,464 लोग अभी भी एक्टिव केसेज के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.

वाराणसी: जिले में शुक्रवार को कुल 136 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एयरपोर्ट के कर्मचारी, मंदिर के लोग सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं. अब तक जिले में कुल 7,443 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

वाराणसी जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कोरोना रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना ने 136 लोगों को अपनी जद में ले लिया, जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई.

शुक्रवार को चौबेपुर के सर्ववेद मंदिर में चार, बाबतपुर एयरपोर्ट पर तीन और एडीजी जोन कार्यालय में दो लोग संक्रमित में पाए गए हैं. इसके साथ ही भविष्य निधि कार्यालय में तीन, सहकारी समिति यूपी कॉलेज कैंपस के भी 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. वहीं पुलिस लाइन में दो, जवाहर नगर में तीन, अस्थाई जेल में दो 39 जीटीसी में दो मरीजों संग कुल 136 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में से 136 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 132 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,443 हो चुकी है. शुक्रवार को जिले में 108 लोगों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 5,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,464 लोग अभी भी एक्टिव केसेज के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.