ETV Bharat / state

उन्नाव: कूड़ा जलाने से पर्यावरण हो रहा अशुद्ध, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

उन्नाव जिले में कूड़े का कोई डंपिंग प्लांट न होने के कारण सड़क किनारे नगरपालिका कूड़ा डंप कर रहा है. इस कारण जिले की आबोहवा जहरीली हो रही है, लेकिन प्रशासन इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

etv  bharat
खुले में कूड़ा जलाने की प्रशासन नहीं ले रहा सुध
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:46 PM IST

उन्नाव: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. प्रदूषण फैलाने पर किसानों से जुर्माना वसूलने वाले हाकिम ही खुद हवा में जहर घोलने लगे तो इनके गुनाहों की सजा इन्हें कौन देगा.

खुले में कूड़ा जलाने की प्रशासन नहीं ले रहा सुध

क्या है मामला

  • मामला उन्नाव जिले का है.
  • जिले की आबोहवा इस समय पूरी तरह जहरीली हो रही है.
  • कूड़े का कोई डंपिंग प्लांट न होने के कारण सड़क किनारे नगरपालिका कूड़ा डंप कर रहा है.
  • रात के अंधेरे में जमा पॉलीथिन युक्त कूड़े में आग लगा दी जाती है.
  • पॉलीथिन कई दिनों तक सुलगती रहती है.
  • पॉलीथिन के कई दिनों तक सुलगने से हवा जहरीली हो रही है.
  • इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

उन्नाव: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. प्रदूषण फैलाने पर किसानों से जुर्माना वसूलने वाले हाकिम ही खुद हवा में जहर घोलने लगे तो इनके गुनाहों की सजा इन्हें कौन देगा.

खुले में कूड़ा जलाने की प्रशासन नहीं ले रहा सुध

क्या है मामला

  • मामला उन्नाव जिले का है.
  • जिले की आबोहवा इस समय पूरी तरह जहरीली हो रही है.
  • कूड़े का कोई डंपिंग प्लांट न होने के कारण सड़क किनारे नगरपालिका कूड़ा डंप कर रहा है.
  • रात के अंधेरे में जमा पॉलीथिन युक्त कूड़े में आग लगा दी जाती है.
  • पॉलीथिन कई दिनों तक सुलगती रहती है.
  • पॉलीथिन के कई दिनों तक सुलगने से हवा जहरीली हो रही है.
  • इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
Intro:उन्नाव:-दिल्ली एन सी आर समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भले ही खेतो मे पराली जलाने वाले किसानों पर आबो हवा में जहर घोलने का दोषी मानते हुए लगातर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हो लेकिन अगर किसानों से प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना वसूलने वाले हाकिम ही खुद हवा में ज़हर घोलने लगे तो इनके गुनाह की सजा कौन देगा मामला उन्नाव का है जहां पर कोई डंपिंग प्लान ना होने से प्रशासन जहां खुले में ना सिर्फ पालीथिन युक्त कूड़ा सड़को के किनारे स्टोर कर रहा है बल्कि रात के अंधेरे में कूड़े में आग लगा रहा है जिससे पालीथिन युक्त कूड़ा धीरे धीरे कई दिनों तक सुलगता रहता है और इससे निकलने वाले धुंए से आबोहवा पूरी तरह जहरीली हो रही है।


Body:उन्नाव की आबोहवा इस समय पूरी तरह जहरीली हो चुकी है और इसके लिए पराली जलाने वाले किसान नही बल्कि पराली जलाने पर किसानों पर कार्यवाही का चाबुक चलाने वाले हाकिम ही है दरहसल उन्नाव में कूड़े का कोई डंपिंग प्लान ना होने की वजह से दोस्ती नगर रोड पर लगभग 2 किमी तक सड़क के किनारे नगरपालिका कूड़ा डंप कर रहा है जिससे स्वच्छता अभियान की पोल तो खुल ही रही है साथ ही रात के अंधेरे में सड़क के किनारे जमा पालीथिन युक्त कूड़े में  आग लगा देने से पालीथिन कई दिनों तक सुलगती रहती है जिससे आबोहवा पूरी तरह जहरीली हो चुकी है और कई दिनों तक सुलगने से पूरे वायुमंडल में पालीथिन का धुआं फैल जाता है जिससे प्रदूषण में ज़हर फैल रहा है वही हैरानी की बात तो ये है कि पराली जलाने पर प्रदूषण में जहर घोलने का दोषी मानकर किसानों पर कार्यवाही का आदेश देने वाली सूबे की सरकार को अपने सिपहसालारों का गुनाह दिखाई नही दे रहा है और वही इस गुनाह से तौबा करने की बजाय प्रशासन के अधिकारी खोखली दलीले दे रहा है और स्वच्छता अभियान की डींगे हांक रहा है। बाईट--आर पी श्रीवास्तव (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका)


Conclusion:अब ऐसे में सवाल ये है कि अगर खेतो में पराली जलाकर प्रदूषण में जहर घोलने का दोषी किसान है तो प्रतिबंधित पॉलीथिन को जलाकर आबो हवा में जहर घोलने वाले हाकिम दोषमुक्त कैसे और किसानों पर मुकदमा लिखकर जुर्माना वसूलने के आदेश देने वाले आखिरकार अपने सिपहसालारों पर कार्यवाही कब करेगे। वीरेंद्र यादव उन्नाव मो-9939757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.