ETV Bharat / state

उन्नाव में कोरोना से बचाव के लिए "रक्षा के साथ सुरक्षा" अभियान का हुआ आरंभ

यूपी के उन्नाव में जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर "रक्षा के साथ सुरक्षा" अभियान आरंभ किया. डीएम ने कहा कि समय की मांग है कि बहने राखी के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए भाईयों को मास्क भी भेंट करें.

security campaign started to rescue from corona
रक्षा के साथ सुरक्षा अभियान शुरू
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:35 PM IST

उन्नाव: डीएम रवीन्द्र कुमार ने एसपी रोहन पी कनय और मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में "रक्षा के साथ सुरक्षा" अभियान का शुभारंभ किया. डीएम ने स्वंय सेवी संस्था की तरफ से लिखे गए राखी पर स्लोगन ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना, बिन माास्क के घर से कहीं भी न जाना’, ‘अबके बरस राखी नहीं भेज सकती, कहती है बहना, मास्क को ही रक्षा सूत्र समझ, सदा ही बांधे रहना‘, ‘मुंह में माास्क, कलाई पर राखी, यही सुरक्षा का हो अब साथी‘ और ’चेहरे पर माास्क, कलाई पर राखी, रक्षा संग सुरक्षा की लिखें नई साखी‘ यह आम जनमानस को कोरोना से बचाव का संदेश देता है.

नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई कमान
कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन निरंतर विभागीय गोष्ठियों और स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट, चंदन कुमार पटेल की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए जन जागरूकता अभियान की कमान सौंपी गई है.

नगर मजिस्ट्रेट की तरफ से विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों में प्रत्येक को एक-एक विकासखण्ड आवंटित करते हुए मिशन हैंड सैनिटाइजेशन व मिशन मास्क डिस्ट्रीब्यूशन का संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर डीएम ने जरी-जरदोजी हस्तशिल्पियों की ओर से बनाए गए माास्क और राखी के पैक को जन सामान्य में वितरण और विपणन के लिए लाॅन्च किया.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है, जहां जनपद के चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी की सहायता से यह अभियान आरंभ किया गया. इस वजह से जनपद के ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद को प्रोत्साहन के साथ-साथ जन जागरूकता बढ़ाने और लोगों का ध्यान आकर्षित करनें में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि विशेषतः इस कोरोना संकट में लोगों में जागरूकता बढ़ाने में माास्क के साथ राखी का वितरण और विपणन निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ कारगर होगा. डीएम ने कहा कि समय की मांग है कि बहने राखी के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए भाईयों को माास्क भी भेंट करें. साथ ही भाई और बहन दोनों एक-दूसरे से माास्क के सतत् प्रयोग का वचन भी लें.

इस अवसर पर डीएम ने जरी-जरदोजी हस्तशिल्पियों कु. शीजा बेग और श्री वारिस की ओर से बनाई गई राखी व मास्क का अवलोकन किया. साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप कु. शीजा बेग को 500 रुपये का पारितोषक भी प्रदान किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

उन्नाव: डीएम रवीन्द्र कुमार ने एसपी रोहन पी कनय और मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में "रक्षा के साथ सुरक्षा" अभियान का शुभारंभ किया. डीएम ने स्वंय सेवी संस्था की तरफ से लिखे गए राखी पर स्लोगन ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना, बिन माास्क के घर से कहीं भी न जाना’, ‘अबके बरस राखी नहीं भेज सकती, कहती है बहना, मास्क को ही रक्षा सूत्र समझ, सदा ही बांधे रहना‘, ‘मुंह में माास्क, कलाई पर राखी, यही सुरक्षा का हो अब साथी‘ और ’चेहरे पर माास्क, कलाई पर राखी, रक्षा संग सुरक्षा की लिखें नई साखी‘ यह आम जनमानस को कोरोना से बचाव का संदेश देता है.

नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई कमान
कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन निरंतर विभागीय गोष्ठियों और स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट, चंदन कुमार पटेल की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए जन जागरूकता अभियान की कमान सौंपी गई है.

नगर मजिस्ट्रेट की तरफ से विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों में प्रत्येक को एक-एक विकासखण्ड आवंटित करते हुए मिशन हैंड सैनिटाइजेशन व मिशन मास्क डिस्ट्रीब्यूशन का संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर डीएम ने जरी-जरदोजी हस्तशिल्पियों की ओर से बनाए गए माास्क और राखी के पैक को जन सामान्य में वितरण और विपणन के लिए लाॅन्च किया.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है, जहां जनपद के चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी की सहायता से यह अभियान आरंभ किया गया. इस वजह से जनपद के ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद को प्रोत्साहन के साथ-साथ जन जागरूकता बढ़ाने और लोगों का ध्यान आकर्षित करनें में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि विशेषतः इस कोरोना संकट में लोगों में जागरूकता बढ़ाने में माास्क के साथ राखी का वितरण और विपणन निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ कारगर होगा. डीएम ने कहा कि समय की मांग है कि बहने राखी के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए भाईयों को माास्क भी भेंट करें. साथ ही भाई और बहन दोनों एक-दूसरे से माास्क के सतत् प्रयोग का वचन भी लें.

इस अवसर पर डीएम ने जरी-जरदोजी हस्तशिल्पियों कु. शीजा बेग और श्री वारिस की ओर से बनाई गई राखी व मास्क का अवलोकन किया. साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप कु. शीजा बेग को 500 रुपये का पारितोषक भी प्रदान किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.