ETV Bharat / state

Big Blow to Land Mafia in Unnao : भूमाफिया पर बड़ी चोट, 1 अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क

उन्नाव में भूमाफिया डॉ. नसीम अहमद पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने उसकी 1अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली. नसीम पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:27 PM IST

उन्नाव में भूमाफिया डॉ. नसीम अहमद पर कार्रवाई

उन्नाव: भूमाफिया पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की. DM के आदेश पर डॉ. नसीम अहमद की एक अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. संपत्ति कुर्क कर खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई दी गई है.

कानपुर केडीए कॉलोनी, जाजमऊ निवासी डॉ. नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद (हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट) पर गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेज तैयार कर जमीनों की खरीद-फरोख्त के है. इसके साथ ही वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी नसीम के खिलाफ हुई थी. इसके बाद छह माह के लिए उसे जिला बदर किया गया.

तहसीलदार प्रशासन सदर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट इंस्पेक्टर राज कुमार, चौकी इंचार्ज जाजमऊ अजय शर्मा ने पुलिस बल के साथ हाइवे स्थित अखलाक नगर में जमीन कुर्क की कार्रवाई शुरू की. पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. पुलिस के मुताबिक आपराधिक कृत्यों से यह संपत्ति अर्जित की गई थी. इसकी कीमत लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार आंकी गई.

नसीम अहमद पर अवैध तरीके से गैंग बनाकर गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा और आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर अवैध रूप से बेचने का आरोप है. वह अपने भाई, भतीजे व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है.

क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव पुलिस ने जिले के सबसे बड़े भूमाफिया नसीम अहमद की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार की संपत्ति कुर्क की है. पूर्व में भी इस भूमाफिया की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. आगे भी जो संपत्ति आपराधिक कृत्य से अर्जित की गई होगी, उसको भी जब्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय शिक्षक और छात्र सई नदी में डूबे

यह भी पढ़ें : पूर्व कर्मचारी ने ही की थी सरिया व्यापरी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

उन्नाव में भूमाफिया डॉ. नसीम अहमद पर कार्रवाई

उन्नाव: भूमाफिया पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की. DM के आदेश पर डॉ. नसीम अहमद की एक अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. संपत्ति कुर्क कर खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई दी गई है.

कानपुर केडीए कॉलोनी, जाजमऊ निवासी डॉ. नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद (हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट) पर गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें दो मुकदमे जान से मारने की धमकी, अन्य मुकदमे फर्जी तरह से दस्तावेज तैयार कर जमीनों की खरीद-फरोख्त के है. इसके साथ ही वर्ष 2022 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी नसीम के खिलाफ हुई थी. इसके बाद छह माह के लिए उसे जिला बदर किया गया.

तहसीलदार प्रशासन सदर, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट इंस्पेक्टर राज कुमार, चौकी इंचार्ज जाजमऊ अजय शर्मा ने पुलिस बल के साथ हाइवे स्थित अखलाक नगर में जमीन कुर्क की कार्रवाई शुरू की. पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई. पुलिस के मुताबिक आपराधिक कृत्यों से यह संपत्ति अर्जित की गई थी. इसकी कीमत लगभग एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार हजार आंकी गई.

नसीम अहमद पर अवैध तरीके से गैंग बनाकर गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा और आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर अवैध रूप से बेचने का आरोप है. वह अपने भाई, भतीजे व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है.

क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव पुलिस ने जिले के सबसे बड़े भूमाफिया नसीम अहमद की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार की संपत्ति कुर्क की है. पूर्व में भी इस भूमाफिया की 90 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. आगे भी जो संपत्ति आपराधिक कृत्य से अर्जित की गई होगी, उसको भी जब्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय शिक्षक और छात्र सई नदी में डूबे

यह भी पढ़ें : पूर्व कर्मचारी ने ही की थी सरिया व्यापरी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.