उन्नाव: मामला प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का है. बीती 17 जुलाई को ट्रेन में यात्री सुरक्षा में तैनात जीआरपी के सिपाही की 9mm की सर्विस पिस्टल तीन बदमाशों ने छीन ली थी. उन्नाव के मगरवारा स्टेशन से पहले चलती ट्रेन के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था. जैसे ही स्टेशन आया, बदमाश उतर कर भाग निकले. जिसके बाद लखनऊ जोन से लेकर कानपुर मंडल तक हड़कंप मंच गया था. पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए टीमें गठित कीं और इस घटना का सफल अनावरण किया.
जानें पूरा मामला
- बीती 17 जुलाई को प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस में लखनऊ चारबाग से स्कॉर्ट मनोज कुमार और सतीश चन्द्र शर्मा की ड्यूटी कानपुर तक लगी थी.
- उन्नाव के मगरवारा स्टेशन से पहले तीन बदमाशों ने सिपाही मनोज की 9 mm की सर्विस पिस्टल छीन ली और स्टेशन आने पर कूदकर भाग निकले.
- सिपाही मनोज उनके पीछे भागे लेकिन तब तक वे काफी दूर जा चुके थे.
- जिसके बाद टीम गठित कर उन्नाव जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर के रेल बाजार से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार किए गए रामसजीवन और रियासत पेशेवर अपराधी हैं, इन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
- मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
- दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है.
- रेलवे पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने खुलासा करने वाली टीम को सफल अनावरण के लिए बधाई दी और 10 हजार इनाम देकर पुरस्कृत किया.