ETV Bharat / state

बैंक ऑफ आर्यावर्त का काला कारनामा आया सामने, फर्जी फोटो लगाकर किया लोन पास

साल 2009 में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के मैनेजर ने स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत गलत फोटो लगाकर फर्जी नाम से 40 हजार का लोन पास करा दिया.

बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे हैं.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 7:42 PM IST

उन्नाव : ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा कोटवर का एक फर्जी कारनामा सामने आया है. साल 2009 में यहां के मैनेजर ने स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत गलत फोटो लगाकर फर्जी नाम से 40 हजार का लोन पास करा दिया. वहीं अब बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे हैं.

बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे हैं.


वसूली के दबाव से परेशान पीड़ित ने जब लोन की फाइल निकलवाई, तो फाइल में न तो उसकी फोटो और न ही उसकी कोई आईडी लगी थी. वहीं तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने न केवल फर्जी फोटो को प्रमाणित किया था, बल्कि वहीं लोन हेतु पात्र बता कर कागजों का सत्यापन कर बैंक को भेज दिया था. फाइल में भैंस खरीद के फर्जी दस्तावेज भी लगे हैं.


पीड़ित का कहना है कि उसने लोन नहीं लिया है और बैंक मैनेजर ने फर्जी फोटो लगाकर लोन पास कर दिया, इसलिए अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न हुई और उसके ऊपर लोन अदा करने का दबाव बनाया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा.

उन्नाव : ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा कोटवर का एक फर्जी कारनामा सामने आया है. साल 2009 में यहां के मैनेजर ने स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत गलत फोटो लगाकर फर्जी नाम से 40 हजार का लोन पास करा दिया. वहीं अब बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे हैं.

बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे हैं.


वसूली के दबाव से परेशान पीड़ित ने जब लोन की फाइल निकलवाई, तो फाइल में न तो उसकी फोटो और न ही उसकी कोई आईडी लगी थी. वहीं तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने न केवल फर्जी फोटो को प्रमाणित किया था, बल्कि वहीं लोन हेतु पात्र बता कर कागजों का सत्यापन कर बैंक को भेज दिया था. फाइल में भैंस खरीद के फर्जी दस्तावेज भी लगे हैं.


पीड़ित का कहना है कि उसने लोन नहीं लिया है और बैंक मैनेजर ने फर्जी फोटो लगाकर लोन पास कर दिया, इसलिए अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न हुई और उसके ऊपर लोन अदा करने का दबाव बनाया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा.

Intro: ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त शाखा कोटवर के मैनेजर द्वारा सन 2009 में स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत गलत फोटो लगाकर फर्जी नाम से भैंस पालन के लिए ₹40000 का लोन लिया गया अब बैंक कर्मचारी पीड़ित पर वसूली का दबाव बना रहे जबकि पीड़ित आज तक कभी बैंक ही नहीं गया


Body:ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा कोटवर के शाखा प्रबंधक द्वारा सन 2009 में स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भैंस पालन हेतु ₹40000 का फर्जी लोन स्वीकृत किया गया और उसका भुगतान भी किया गया मामला प्रकाश में तब आया जब बैंक कर्मी पीड़ित रवी शंकर पुत्र बचनू निवासी गौरा के यहां वसूली करने पहुंचे तब पीड़ित हक्का-बक्का रह गया वहीं जब वह बैंक पहुंचा और लोन की फाइल निकलवाई गई तो फाइल में ना तो उसकी फोटो लगी थी और ना ही उसकी कोई आईडी लगी थी फार्म को तत्कालीन ग्राम प्रधान गौरा कृष्णा लोधी एवं तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा फोटो प्रमाणित कर विकासखंड सुमेरपुर से बैंक की शाखा कोटवर संस्तुति के साथ लोन देने हेतु भेजा गया तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने न केवल फर्जी फोटो को प्रमाणित किया वहीं लोन हेतु पात्र बता कर कागजों का सत्यापन कर बैंक को भेज दिया वहीं ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के तत्कालीन मैनेजर द्वारा लोन को स्वीकृत किया गया एवं उसका भुगतान किया गया फाइल में भैंस खरीद के फर्जी दस्तावेज भी लगे हैं जिससे इस पूरे प्रकरण में विकासखंड कर्मचारियों एवं बैंक मैनेजर की संलिप्तता पूरी तरीके से स्पष्ट हो रही है वही पीड़ित रविशंकर पुत्र बचनू दर-दर की ठोकरें खा रहा है और लोन अदा करने के लिए परेशान बैंक उस पर वसूली का दबाव बना रही है पीड़ित का कहना है चूंकि उसने लोन नहीं लिया है और बैंक मैनेजर मैंने के द्वारा के द्वारा फर्जी फोटो लगाकर लोन किया गया है इसलिए दोषी लोगों के विरुद्ध अगर उचित कार्रवाई ना होगी और उसके ऊपर अगर लोन अदा करने का दबाव बनाया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा


Conclusion:agbबैंक का काला कारनामा फर्जी फोटो लगाकर किया फर्जी लोन मुनेश शुक्ला उन्नाव 8601780000 बाइट 1जितेंद्र कुमार मैनेजर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त बाइट2 खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर रमेश श्रीवास्तव बाइट3पीड़ित रविशंकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.