उन्नावः सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतीपुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को दो सगी बहने ट्रेन से कूद गईं. बताया जा रहा है कि दोनों बहनें गलत ट्रेन पर सवार हो गईं थी. जब ट्रेन जैतीपुर में नहीं रुकी तो वह जैतीपुर गांव के सामने कूद गईं, जिससे एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी लड़की ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक गलती से दो सगी बहनें झांसी पैसेंजर ट्रेन की जगह झांसी इंटरसिटी में बैठ गईं. जब ट्रेन जैतीपुर में नहीं रुकी तो वह जैतीपुर गांव के सामने कूद गईं. लड़कियों को कूदता देख ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, तब तक एक लड़की की मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घायल लड़की को एंबुलेंस से नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
देवारां गांव में रहने वाले मृतक लड़कियों के चाचा रमेश ने बताया कि बड़ी का नाम निष्ठा और छोटी वाली का नाम सौम्या है. निष्ठा ने हाई स्कूल और सौम्या ने कक्षा 9 पास किया था. दोनों एडमिशन के लिए उन्नाव गईं थी. वहीं, सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पारस दो लड़कियां घायल अवस्था में मिली थी, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरी की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ेंः डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में पहुंची बलेनो कार थार से टकराई, सेना के जवान समेत दो की मौत